ग्वालियर। के एमपी, एमएलए कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चल रहे मानहानि केस में सोमवार को भी सीडी दिखाकर बहस नही हो सकी. दिग्विजय सिंह के एडवोकेट ने सोमवार को फिर समय मांगा तो याचिकाकर्ता ने आपत्ति दर्ज की कि बार बार समय मांगकर मामले को खींचने की कोशिश कर रहे है. कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ यह परिवाद एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने दायर किया है जिसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियां करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है.
Panna News: "कमलनाथ की चक्की देर से चलती है पर बारीक पीसती है", पूर्व मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी
आरएसएस के खिलाफ बोलने पर दायर परिवाद: 31 अगस्त 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने भिण्ड प्रवास के दौरान कहा था कि एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं. इस पर आपत्ति उठाते हुए एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
बागेश्वर सरकार की राजनीति में एंट्री! क्यों सियासत और हिंदू राष्ट्र पर लगातार कर रहे बयानबाजी
सोमवार सीडी चलाने के बाद होनी थी बहस: दिग्विजय (Digvijaya Singh) के खिलाफ मानहानि (Defamation Case) का मुकदमा लगाया गया है इस मामले में आज सीडी चलाकर बहस होनी थी लेकिन दिग्विजय सिंह के अभिभाषक ने सुनवाई शुरू होते ही इस मामले में और समय की मांग की. इस पर याचिकाकर्ता ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहाकि वे बार बार समय मांगकर कोर्ट का समय बर्बाद कर रहे हैं. इसके चलते आज भी सीडी दिखाने की प्रक्रिया नही हो सकी और तारीख बढ़ गई.