ग्वालियर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता लोलुपता ऐसे गठबंधन करा देती है, जहां दिल नहीं मिलते, लेकिन सत्ता के लिए इकट्ठे हो जाते हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन भी था, बीजेपी ने सारे पीडीपी नेताओं को जेल में डाल दिया, शिवसेना और भाजपा का गठबंधन भी सत्ता के लिए था, कोई विचारधारा के लिए नहीं.
विधान परिषद के गठन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो चुनाव नहीं लड़ सकते साथ ही समाज के कई वर्गों को भी मौका मिलेगा. इसलिए विधान परिषद का गठन किया जाना सही होगा.