ETV Bharat / state

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला, कहा- GDP नहीं, फिट इंडिया की है फिक्र

पूर्व सीएम और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के आर्थिक स्थिति की कोई चिंता नहीं है.

दिग्विजय सिंहः पूर्व मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 5:22 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा है कि देश की GDP गिर रही है, लेकिन मोदी जी को फिट इंडिया की फिक्र है. इसके साथ- साथ दिग्विजय सिंह ने आर्टिकल- 370 के मामले में भी मोदी सरकार को जमकर घेरा.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर में 35/A, 1927 में राजा हरि सिंह ने लागू कराया था, 370 का कानून कांग्रेस ने नहीं बनाया है. आज भी नागालैंड, असम में आर्टिकल- 371 है. हर प्रदेश की अलग- अलग व्यवस्था है, अलग- अलग झंडा होना संघीय व्यवस्था है, जो कोई मुद्दा नहीं है. राज्य का अपना झंडा हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि आज भी 370 पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है.1950 से कश्मीर में सारे कानून भारतीय संविधान के मुताबिक लागू हो चुके थे, लेकिन अब जब आर्टिकल- 370 को हटा दिया गया है, तो कश्मीर के नेता जेल में बंद हैं. एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है पर अब भी कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालत सुधरेंगे, नहीं पर और बिगड़ जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि देश का ये पहला मामला है जहां राज्य को तोड़कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. विधानसभा की सहमती के बिना केंद्र ने यूनियन टेरेटरी बनाया है. लेह- लदाख को केंद्र शासित राज्य बनाने में कांग्रेस की सहमति थी, लेकिन देश मे BJP वाह- वाही लूट रही है. उन्होंने कहा कि मोदी को पहले टोपी पहनने में दिक्कत थी, लेकिन सऊदी अरब में पूरी ड्रेस पहन लेते हैं.

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा है कि देश की GDP गिर रही है, लेकिन मोदी जी को फिट इंडिया की फिक्र है. इसके साथ- साथ दिग्विजय सिंह ने आर्टिकल- 370 के मामले में भी मोदी सरकार को जमकर घेरा.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर में 35/A, 1927 में राजा हरि सिंह ने लागू कराया था, 370 का कानून कांग्रेस ने नहीं बनाया है. आज भी नागालैंड, असम में आर्टिकल- 371 है. हर प्रदेश की अलग- अलग व्यवस्था है, अलग- अलग झंडा होना संघीय व्यवस्था है, जो कोई मुद्दा नहीं है. राज्य का अपना झंडा हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि आज भी 370 पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है.1950 से कश्मीर में सारे कानून भारतीय संविधान के मुताबिक लागू हो चुके थे, लेकिन अब जब आर्टिकल- 370 को हटा दिया गया है, तो कश्मीर के नेता जेल में बंद हैं. एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है पर अब भी कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालत सुधरेंगे, नहीं पर और बिगड़ जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि देश का ये पहला मामला है जहां राज्य को तोड़कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. विधानसभा की सहमती के बिना केंद्र ने यूनियन टेरेटरी बनाया है. लेह- लदाख को केंद्र शासित राज्य बनाने में कांग्रेस की सहमति थी, लेकिन देश मे BJP वाह- वाही लूट रही है. उन्होंने कहा कि मोदी को पहले टोपी पहनने में दिक्कत थी, लेकिन सऊदी अरब में पूरी ड्रेस पहन लेते हैं.

Intro:एंकर- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि GDP गिर रही है, लेकिन मोदी जी को फिट इंडिया की फिक्र है.... इसके साथ-साथ दिग्विजय सिंह ने धारा 370 के मामले में भी मोदी सरकार को जमरक घेरा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर में 35A, 1927 में राजा हरि सिंह ने लागू कराया था, 370 का कानून कांग्रेस ने नही बनाया है। आज भी नागालैंड, असम में अभी 371 है.... हर प्रदेश की अलग-अलग व्यवस्था है, अलग-अलग झंडा होना संघीय व्यवस्था है, जो कोई मुद्दा नही है, राज्य का अपना झंडा हो सकता है। उन्होनें ये भी कहा कि अभी 370 पूरी तरह आज भी समाप्त नही हुई है। जबकि 1950 से कश्मीर में सारे कानून भारतीय सविंधान के मुताबिक लागू हो चुके थे..... लेकिन अब जब 370 को हटा दिया है, तो कश्मीर के नेता जेल में बंद है, एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, अभी भी कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। जिससे कश्मीर के हालत सुधरेगें नही और बिगड़ेंगे। उन्होनें ये भी कहा है कि देश का पहला मामला है.... जहाँ राज्य को तोड़कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। Body:विधानसभा की सहमत के बगैर केंद्र ने यूनियन टेरेटरी बनाया गया है.... लदाख-लेह को UT बनाने में कांग्रेस की सहमति थी। लेकिन देश मे बीजेपी वाहवाही लूटने के लिए कुछ इस तरह से कर रही है... लेकिन अब जब मैं बोल रहा हूं... तो BJP की व्हाट्सएप आर्मी काम करेंगी, लेकिन मुझे फर्क नही पड़ेगा.... मोदी को पहले टोपी पहनने में दिक्कत थी, लेकिन सऊदी अरब में पूरी ड्रेस पहन लेते है। इसके साथ ही पूर्व की शिवराज सरकार को लेकर कहा कि बीजेपी वाले 15 साल से सत्ता की मलाई खा रहे थे.... लेकिन अब जब मिल नही रही है, तो भड़भड़ा रहे है। क्योंकि उनके ईटेंडरिंग सहित बड़े घोटाले समाने आ रहे है.. जिसमें अब जेल जाने का काम शुरू हो गया है।

Conclusion:दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.