ETV Bharat / state

संतरी-मंत्री-मुखिया को हिस्सा देते हैं रेत माफिया : दिग्विजय सिंह

ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में आज होने वाले किसान यूनियन के चक्काजाम को सफल बनाने की अपील की है.

digvijay
दिग्विजय
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:31 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंच. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेत माफियाओं को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला तो वहीं दूसरी ओर किसान यूनियन के चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की.

रेत माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है

दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेत माफियाओं का पुलिस पर हमला करना कोई नई बात नहीं है और ना ही यह आश्चर्यजनक है. रेत माफिया को हर तरह का संरक्षण प्राप्त है. वह अपने काले धंधे का हिस्सा पुलिस, थाना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हैं. हर महीने रेत शराब माफिया 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक अधिकारियों को बांटते हैं.अवैध खनन उनका रोजगार है. इसलिए जब पुलिस उन्हें पकड़ती है तो वह हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. सांसद ने कहा कि अगर प्रशासन चाह ले तो एक दिन में अवैध रेत खत्म हो सकता है.

दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय ने यह भी कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए हैं, उनके कारण बीजेपी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाशिए पर जाना पड़ा है. जिसमें कई पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल हैं तो पार्टी में नाराजगी होना स्वभाविक है.उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसी पार्टी के खिलाफ उनका बयान उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं आया.

समझ नहीं आता किसकी बात मानें

पूर्व सीएम ने कहा कि बड़ी हास्यास्पद बात है कि एक और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की बात करती हैं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि शराब की दुकानों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शराब दुकानें और खोलने की बात करते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि समझ नहीं आता किसकी बात मानें क्योंकि एक पूर्व मुख्यमंत्री है, एक वर्तमान मुख्यमंत्री हैं, वहीं एक प्रबल इच्छा रखने वाले मंत्री हैं.

शराबबंदी पर दिग्विजय का बयान

दिग्विजय सिंह ने की अपील

उन्होंने कहा कि किसान यूनियनों के आव्हान पर शनिवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक धरना दिया जा रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ उन्होंने हर राजनीतिक दल और लोगों से अपील की है कि वे इस धरने को व चक्का जाम को सफल बनाएं. उसमें शामिल हों. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा हिंसा और नफरत की राजनीति करती है. इसलिए कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए आरोपों का उन्होंने समर्थन किया.

किसान यूनियन का आज चक्काजाम

दरअसल, कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान यूनियन मध्यप्रदेश में चक्काजाम करेंगे. यह चक्काजाम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर सहित कई जिलों में होगा. किसान नेता दोपहर 12 से 3 के बीच हाईवे पर चक्काजाम करेंगे. हालांकि जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी.

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंच. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेत माफियाओं को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला तो वहीं दूसरी ओर किसान यूनियन के चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की.

रेत माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है

दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेत माफियाओं का पुलिस पर हमला करना कोई नई बात नहीं है और ना ही यह आश्चर्यजनक है. रेत माफिया को हर तरह का संरक्षण प्राप्त है. वह अपने काले धंधे का हिस्सा पुलिस, थाना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हैं. हर महीने रेत शराब माफिया 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक अधिकारियों को बांटते हैं.अवैध खनन उनका रोजगार है. इसलिए जब पुलिस उन्हें पकड़ती है तो वह हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. सांसद ने कहा कि अगर प्रशासन चाह ले तो एक दिन में अवैध रेत खत्म हो सकता है.

दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय ने यह भी कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए हैं, उनके कारण बीजेपी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाशिए पर जाना पड़ा है. जिसमें कई पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल हैं तो पार्टी में नाराजगी होना स्वभाविक है.उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसी पार्टी के खिलाफ उनका बयान उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं आया.

समझ नहीं आता किसकी बात मानें

पूर्व सीएम ने कहा कि बड़ी हास्यास्पद बात है कि एक और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की बात करती हैं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि शराब की दुकानों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शराब दुकानें और खोलने की बात करते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि समझ नहीं आता किसकी बात मानें क्योंकि एक पूर्व मुख्यमंत्री है, एक वर्तमान मुख्यमंत्री हैं, वहीं एक प्रबल इच्छा रखने वाले मंत्री हैं.

शराबबंदी पर दिग्विजय का बयान

दिग्विजय सिंह ने की अपील

उन्होंने कहा कि किसान यूनियनों के आव्हान पर शनिवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक धरना दिया जा रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ उन्होंने हर राजनीतिक दल और लोगों से अपील की है कि वे इस धरने को व चक्का जाम को सफल बनाएं. उसमें शामिल हों. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा हिंसा और नफरत की राजनीति करती है. इसलिए कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए आरोपों का उन्होंने समर्थन किया.

किसान यूनियन का आज चक्काजाम

दरअसल, कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान यूनियन मध्यप्रदेश में चक्काजाम करेंगे. यह चक्काजाम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर सहित कई जिलों में होगा. किसान नेता दोपहर 12 से 3 के बीच हाईवे पर चक्काजाम करेंगे. हालांकि जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.