ग्वालियर। मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन की अवधि में उन जिलों को कुछ रियायतें दी जाए. जहां कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. इसके साथ ही उनकी मांग है कि सरकार को ग्वालियर में और ग्वालियर के बाहर फंसे उन लोगों के बारे में चिंता करनी चाहिए जो अपने प्रियजनों से दूर है.
मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोरोना मुक्त जिले जिनमें मरीजों की संख्या शून्य हो चुकी है. वहां लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायत दें. क्योंकि लोगों को इस अवधि में खरीदारी में बड़ी समस्या आ रही है. चेंबर ने मांग की है कि रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. इसलिए किराने की दुकान निर्धारित अवधि के लिए खोली जाए वो भी सशर्त. इसमें दुकानदारों को अपने यहां भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी जाए.
वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स का यह भी कहना है कि सिर्फ होम डिलीवरी कर सकने वाले लोगों को ही दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. इसके अलावा सबसे पहले सरकार को ग्वालियर में और ग्वालियर के बाहर फंसे उन लोगों के बारे में चिंता करनी चाहिए जो अपने प्रियजनों से दूर है और तमाम परेशानियों के बीच सीमाएं सील होने और यातायात साधन खत्म हो जाने के कारण बाहर फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों को उनका हेल्थ चेकअप करके और आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाए.