ग्वालियर। पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए पथराव के बाद देशभर में सिख समाज इसका विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में ग्वालियर में श्री गुरु नानक देव गुरूद्वारा समिति ने ननकाना साहिब पर हुए हमले का विरोध करते हुए भारत सरकार और नवजोत सिंह सिद्धू से मध्यस्थ रहकर कार्रवाई की मांग की है.
श्री गुरु नानक देव गुरूद्वारा समिति के संयुक्त सचिव रणजीत सिंह गिल ने बताया कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुए पथराव का ग्वालियर अंचल के सिख समाज के लोग कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं, साथ ही भारत सरकार से मांग करते है कि इस मामले में पाकिस्तान सरकार से बात कर सिख समाज को न्याय दिलाए.
वहीं इस मौके पर समिति ने नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर कॉरिडोर में हिस्सेदारी की सराहना की और उनसे अपील की है कि वे अपने दोस्त इमरान खान से बात कर उन्हें न्याय दिलाएं. इस मौके पर समिति ने भारत सरकार के नाम एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे.