ग्वालियर। हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में एक प्रसूता की चलती ट्रेन में डिलीवरी का मामला सामने आया है. दरअसल मुरैना रेलवे स्टेशन के बाद महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई, जिसकी सूचना मिलते ही ग्वालियर जीआरपी ने आनन-फानन में डॉक्टर का इंतजाम किया और यात्रियों की मदद से महिला की डिलीवरी ट्रेन में कराई. महिला को बाद में जयारोग्य अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.
दरअसल गोंडवाना एक्सप्रेस जैसे ही मुरैना पहुंची तो पन्ना कि रहने वाली प्रसूता महिला ने तेज प्रसव पीड़ा की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद यात्रियों ने टीसी को मामले कि जानकारी दी. वहीं टीसी ने ग्वालियर स्टेशन पर डॉक्टर का इंतजाम करने की बात कही. जीआरपी की मदद से डॉक्टर को बुलाया गया, जिसके बाद महिला की डिलीवरी करवाई गई. डिलीवरी के बाद प्रसूता और उसके नवजात को जयारोग्य अस्पताल के कमला राजा महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां महिला और बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है.