ग्वालियर। शहर में राज्य साइबर पुलिस ने इंडिया बुल्स कंपनी से लोन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह नेटवर्क पूरे प्रदेश में फैला हुआ है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ करने में कई खुलासे हो सकते हैं.
इस तरह से देते थे ठगी को अंजाम
बता दें गिरोह पूरे प्लान के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के सदस्य माधव वैश्य, श्वेतांक गलोद,मंजीत दहेल प्रदेश भर में अपने नेटवर्क के जरिए खुद ऑनलाइन खाता खोलते थे और इंडिया बुल्स कंपनी से लोन दिलाने के बहाने लोगों के आईडी प्रूफ और अन्य डॉक्युमेंट लेकर उसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देते थे. जैसे ही लोन का पैसा लोगों के अकाउंट में आता, वैसे ही यूपीआई के जरिए अपने फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे.
टीआई मुकेश नारोलिया ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसेक साथ उक्त आरोपियों ने लोन के नाम पर ठगी की है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार का लिया है. इसके अलावा वारदात में इंडिया बुल्स कंपनी के कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.