ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू मंगलवार शाम 4 बजे से लागू रहेगा. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है.
बता दें कि शहर में एक कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने के बाद इस तरह का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले के कलेक्टर और एसपी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर निकले हुए हैं. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन-जिन जिलों से गुजरा है, उन जिले के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि जो संक्रमित मरीज हैं, उन्हें तलाशा जा सकें. मरीज के परिजनों को भी निगरानी में ले लिया गया है. साथ ही मरीज के मिलने-जुलने वालों की भी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना के नौ संदिग्ध मरीज मिले हैं. इससे पहले प्रशासन ने सोमवार से जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में कर्फ्यू जारी रहेगा. लेकिन मेडिकल और किराना सहित जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी. प्रशासन के आदेश के तहत सभी लोक परिवहन सेवाएं- जैसे बस, ट्रेन, टैक्सी, ऑटोरिक्शा आदि के परिचालन पर पाबंदी रहेगी.