ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर तबके के जनधन खातों में आए 500 रूपए को निकालने के लिए इन दिनों ग्वालियर में बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. ग्वालियर के शितौले साहब के बाड़े के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर तो सड़क के दोनों और चार-चार सौ मीटर लंबी कतार सोमवार को देखने को मिली.
![Crowd of women started withdrawing money from Jan Dhan accounts in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gwa-03-pement-que-mahesh-shivhare-mp10016_13042020155756_1304f_1586773676_372.jpg)
चालीस डिग्री तापमान के बीच महिलाएं जनधन खाते में आई राशि को निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. कई महिलाएं तो धूप से बचने के लिए अपनी जगह अपनी चप्पलों को ही रखकर छांव में खड़ी हो गई थी. हालत ऐसी थी कि वह आधा दर्जन पुलिसकर्मी हंगामें की आशंका के चलते तैनात किए गए थे.
इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कई महिलाओं ने सेफ्टी मेजरमेंट अपनाए थे. महिलाएं धूप में खड़ी खड़ी इतनी परेशान हो गई थीं कि वे वापस घर जाने की बात कह रही थीं, वहीं पुलिस कर्मचारी महिलाओं को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए ताकीद देते नजर आ रहे थे.