ETV Bharat / state

जनधन खातों से पैसे निकालने के लिए लगी महिलाओं की भीड़, पुलिस तैनात

ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर तबके के जनधन खातों में आए 500 रूपए को निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही कई महिलाओं ने सेफ्टी मेजरमेंट अपनाए हैं.

Crowd of women started withdrawing money from Jan Dhan accounts in Gwalior
ग्वालियर में जनधन खातों से पैसे निकालने को लगी महिलाओं की भीड़
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:32 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर तबके के जनधन खातों में आए 500 रूपए को निकालने के लिए इन दिनों ग्वालियर में बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. ग्वालियर के शितौले साहब के बाड़े के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर तो सड़क के दोनों और चार-चार सौ मीटर लंबी कतार सोमवार को देखने को मिली.

Crowd of women started withdrawing money from Jan Dhan accounts in Gwalior
ग्वालियर में जनधन खातों से पैसे निकालने को लगी महिलाओं की भीड़

चालीस डिग्री तापमान के बीच महिलाएं जनधन खाते में आई राशि को निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. कई महिलाएं तो धूप से बचने के लिए अपनी जगह अपनी चप्पलों को ही रखकर छांव में खड़ी हो गई थी. हालत ऐसी थी कि वह आधा दर्जन पुलिसकर्मी हंगामें की आशंका के चलते तैनात किए गए थे.

इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कई महिलाओं ने सेफ्टी मेजरमेंट अपनाए थे. महिलाएं धूप में खड़ी खड़ी इतनी परेशान हो गई थीं कि वे वापस घर जाने की बात कह रही थीं, वहीं पुलिस कर्मचारी महिलाओं को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए ताकीद देते नजर आ रहे थे.

ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर तबके के जनधन खातों में आए 500 रूपए को निकालने के लिए इन दिनों ग्वालियर में बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. ग्वालियर के शितौले साहब के बाड़े के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर तो सड़क के दोनों और चार-चार सौ मीटर लंबी कतार सोमवार को देखने को मिली.

Crowd of women started withdrawing money from Jan Dhan accounts in Gwalior
ग्वालियर में जनधन खातों से पैसे निकालने को लगी महिलाओं की भीड़

चालीस डिग्री तापमान के बीच महिलाएं जनधन खाते में आई राशि को निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. कई महिलाएं तो धूप से बचने के लिए अपनी जगह अपनी चप्पलों को ही रखकर छांव में खड़ी हो गई थी. हालत ऐसी थी कि वह आधा दर्जन पुलिसकर्मी हंगामें की आशंका के चलते तैनात किए गए थे.

इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कई महिलाओं ने सेफ्टी मेजरमेंट अपनाए थे. महिलाएं धूप में खड़ी खड़ी इतनी परेशान हो गई थीं कि वे वापस घर जाने की बात कह रही थीं, वहीं पुलिस कर्मचारी महिलाओं को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए ताकीद देते नजर आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.