ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़, टीके की कमी से मायूस वापस लौट रहे लोग

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले प्रदेश सरकार अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में जुट गई है. इस बीच शहर में सोमवार को 12600 से ज्यादा लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी किया गया है.सोमवार को कोविशील्ड के 12420 डोज लगे, तो वहीं कोवैक्सीन के 180 डोज लगाए गए हैं.

vaccination
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:50 AM IST

ग्वालियर। शहर में पहले लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं थे, लेकिन अब जब जागरूक हुए हैं तो वैक्सीन की समस्या आ रही है. वैक्सीन के कम डोज मिलने के कारण, वैक्सीनेशन के सेंटर भी कम कर दिए गए हैं. चार सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में हर ब्लॉक पर बनाए गए हैं, तो 20 सेंटर शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं. ऐसे में सोमवार को 12600 से ज्यादा लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी किया गया है. सोमवार को कोविशील्ड के 12420 डोज लगे, तो वहीं कोवैक्सीन के 180 डोज लगाए गए हैं. हालांकि अभी भी लोगों को टीके की कमी के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
ग्वालियर में अभी 2 दिन तक वैक्सीनेशन इसलिए बंद रहा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पास डोज खत्म हो गए थे. बाद में कोविशील्ड और कोवैक्सीन डोज आने के बाद सोमवार को शहर के चुनिंदा सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी. फिलहाल, 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं. कई युवाओं ने सोमवार को अपना पहला डोज लगवाया. सबसे ज्यादा भीड़ ग्वालियर की हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी पर देखी गई. इसके अलावा जयारोग्य अस्पताल परिसर में भी वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ देखी गई. शहर में कुल 20 सेंटर बनाए गए थे, जहां 5 बजे तक आवंटित हुई डोज खत्म हो चुकी थी.

लोगों को लगाए जा चुके हैं 18 लाख डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि, सोमवार तक शहर की कुल आबादी यानी 15 लाख में से लगभग 9 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. यदि दोनों डोज को मिला दिया जाए तो करीब 31 लाख डोज की जरूरत है. जिसमें फिलहाल 18 लाख डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं. प्रदेश से वैक्सीन के डोज जिला स्तर पर आवंटित किए जा रहे हैं. उसी के अनुरूप लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. खास बात यह है वैक्सीनेशन की कमी के चलते और भीड़ की रोकथाम के लिए लोगों को पहले से स्लॉट बुकिंग की हिदायत दी गई है, लेकिन कई लोग स्लॉट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. जहां कुछ लोगों को कंसीडर किया जा रहा है तो कुछ को नहीं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं.


MP: गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन, धार्मिक स्थलों पर 50 लोग कर सकेंगे पूजा

कोरोना के नए मामलें आई कमी
प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की बात की जाए, तो यहां सोमवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 791670 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. वहीं आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में सोमवार को 455485 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. सोमवार को प्रदेश में 29 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 74759 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में 10512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ग्वालियर। शहर में पहले लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं थे, लेकिन अब जब जागरूक हुए हैं तो वैक्सीन की समस्या आ रही है. वैक्सीन के कम डोज मिलने के कारण, वैक्सीनेशन के सेंटर भी कम कर दिए गए हैं. चार सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में हर ब्लॉक पर बनाए गए हैं, तो 20 सेंटर शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं. ऐसे में सोमवार को 12600 से ज्यादा लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी किया गया है. सोमवार को कोविशील्ड के 12420 डोज लगे, तो वहीं कोवैक्सीन के 180 डोज लगाए गए हैं. हालांकि अभी भी लोगों को टीके की कमी के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
ग्वालियर में अभी 2 दिन तक वैक्सीनेशन इसलिए बंद रहा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पास डोज खत्म हो गए थे. बाद में कोविशील्ड और कोवैक्सीन डोज आने के बाद सोमवार को शहर के चुनिंदा सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी. फिलहाल, 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं. कई युवाओं ने सोमवार को अपना पहला डोज लगवाया. सबसे ज्यादा भीड़ ग्वालियर की हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी पर देखी गई. इसके अलावा जयारोग्य अस्पताल परिसर में भी वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ देखी गई. शहर में कुल 20 सेंटर बनाए गए थे, जहां 5 बजे तक आवंटित हुई डोज खत्म हो चुकी थी.

लोगों को लगाए जा चुके हैं 18 लाख डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि, सोमवार तक शहर की कुल आबादी यानी 15 लाख में से लगभग 9 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. यदि दोनों डोज को मिला दिया जाए तो करीब 31 लाख डोज की जरूरत है. जिसमें फिलहाल 18 लाख डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं. प्रदेश से वैक्सीन के डोज जिला स्तर पर आवंटित किए जा रहे हैं. उसी के अनुरूप लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. खास बात यह है वैक्सीनेशन की कमी के चलते और भीड़ की रोकथाम के लिए लोगों को पहले से स्लॉट बुकिंग की हिदायत दी गई है, लेकिन कई लोग स्लॉट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. जहां कुछ लोगों को कंसीडर किया जा रहा है तो कुछ को नहीं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं.


MP: गृह विभाग ने जारी की गाइडलाइन, धार्मिक स्थलों पर 50 लोग कर सकेंगे पूजा

कोरोना के नए मामलें आई कमी
प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की बात की जाए, तो यहां सोमवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 791670 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. वहीं आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में सोमवार को 455485 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. सोमवार को प्रदेश में 29 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 74759 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में 10512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.