ग्वालियर। जिले में अनलॉक के साथ शहर के बदमाश भी अनलॉक हो गए हैं. शहर में लूट, चोरी और हत्या की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान ये मामले न के बराबर थे, आज अनलॉक होने के बाद दोगनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि ग्वालियर पुलिस इन बदमाशों की लिस्ट बना रही है जो इन वारदातों में पहले से ही लिप्त हैं. साथ ही जो बदमाश सेंट्रल जेल से पैरोल पर या अभी यहीं से छूट रहे हैं, उनकी भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
अनलॉक के बाद ग्वालियर में बढ़ा अपराधों का ग्राफ, DGP ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
ग्वालियर में अनलॉक होने के बाद से शहर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस विशेष अभियान भी चला रही है, साथ ही उन बदमाशों पर नजर भी रखी जा रही है जो पैरोल पर बाहर हैं.
अनलॉक के बाद ग्वालियर में बढ़ा अपराधों का ग्राफ,
ग्वालियर। जिले में अनलॉक के साथ शहर के बदमाश भी अनलॉक हो गए हैं. शहर में लूट, चोरी और हत्या की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान ये मामले न के बराबर थे, आज अनलॉक होने के बाद दोगनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि ग्वालियर पुलिस इन बदमाशों की लिस्ट बना रही है जो इन वारदातों में पहले से ही लिप्त हैं. साथ ही जो बदमाश सेंट्रल जेल से पैरोल पर या अभी यहीं से छूट रहे हैं, उनकी भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.