ग्वालियर। फेसबुक पर एक व्यक्ति का पुराना फोटो देखकर प्रेम प्रसंग के बाद नवविवाहिता पति को छोड़कर उसके साथ भाग आई. जब रियल में उम्रदराज प्रेमी को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वापस जाने की जिद करने लगी, लेकिन प्रेमी ने उसे जाने नहीं दिया और धमकी दी कि अब उसे उसके साथ ही रहना है. इससे दुखी होकर प्रेमिका ने उसके घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका ने इस कारण दी जान
दरअसल, तिघरा थाना क्षेत्र के रामपुरा में श्योपुर निवासी महिला (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी. जांच में पता चला कि वह यहां पर अपने प्रेमी गजूपाल यादव के साथ दो दिन पहले ही आई थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रूबी की कुछ समय पूर्व ही गजूपाल से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद उन दोनो के बीच प्रेम हो गया था. इस बीच दोनो की फोन पर बात होने लगी. फोन पर ही उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और उसके बाद गजूपाल बाइक लेकर श्योपुर पहुंचा और उसे भगाकर अपने साथ ले आया. यहां आने पर जब उम्रदराज प्रेमी को देखा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई और वापस ससुराल जाने की जिद की, लेकिन गजूपाल ने उसे वापस जाने से मना कर दिया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
प्रेमिका ने दुखी होकर होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, एक साल पहले ही महिला का विवाह हुआ था. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी गजूपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.