ग्वालियर। शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के आरक्षक के मकान को लेकर पड़ोसियों के साथ विवाद हो गया. विवाद में पड़ोसियों में जमकर पथराव और लाठी डंडे चले. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने क्राइम ब्रांच के आरक्षक की शिकायत पर पड़ोसी धर्मेंद्र गुर्जर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है.
दरअसल, बालाजीपुरम में धर्मेंद्र और क्राइम ब्रांच के आरक्षक के मकान आसपास हैं. आरक्षक अपने मकान से सटे धर्मेंद्र गुर्जर के मकान का छज्जा गली की ओर निकलने का विरोध कर रहा था, इसे लेकर दोनों पक्षों में दो दिन से विवाद चल रहा था. रविवार को जब मकान का काम शुरू हुआ तो आरक्षक ने विरोध करना शुरू कर दिया. धर्मेंद्र ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने क्राइम ब्रांच के आरक्षक की मारपीट शुरू कर दी.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे धर्मेंद्र गुर्जर के लोग आरक्षक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं और बीच-बचाव में महिला आकर कैसे आरक्षक की जान बचा रही है. बीच बचाव में आई आरक्षक की बहन वंदना भी झगड़े में घायल हो गई.
आरक्षक के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. माधवगंज पुलिस आरक्षक की शिकायत पर धर्मेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.