ग्वालियर। मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी जंडेल सिंह धाकड़ ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर सड़क किनारे गुजर-बसर करने वाले लोगों के बीच खाद्यान्न बांटा. उन्होंने कहा कि घर में अपने लोगों के बीच तो हर साल बेटी का जन्मदिन मनाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण गरीब तबका बेहद परेशान है. उसके सामने रोजी-रोटी का संकट है, ऐसे में यदि कुछ लोगों को वे राहत दे सकें तो वह अपने आप को धन्य समझेंगे.
जंडेल सिंह धाकड़ खिलाड़ी और शिक्षक भी हैं. वे गरीबों की पाठशाला कार्यक्रम के तहत चलने वाले साइंस कॉलेज के बाहर गरीब बस्ती में पहुंचे, जहां विधवा महिलाएं, दिव्यांग, बच्चे और उनके परिजन मौजूद थे. उन्होंने आटा, चावल-दाल और सब्जी के 50 पैकेट उन परिवार को बांटे. खास बात यह है कि जंडेल सिंह पिछले महीने कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनका एक सप्ताह से ऊपर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था इसी दौरान उनकी बेटी का जन्मदिन आ गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे गरीबों के बीच मनाना चाहते थे, पिछले डेढ़ महीने से चल रहे कोरोना कर्फ्यू के सोमवार को समापन दिवस पर उन्होंने साइंस कॉलेज के बाहर गरीब वर्ग की बस्ती में खाद्यान्न के 50 पैकेट वितरित किए, इसमें बच्चे, महिलाएं, पुरुष और अन्य लोग शामिल थे.
इटारसी में 'फीड द नीडी' पहल, मासूमों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
कोरोना संक्रमण के कारण आम लोग काम धंधे से परेशान इसमें सबसे परेशानी गरीब और मजदूर वर्ग के लोग लोगों को है जो किसी तरह रोज मेहनत मजदूरी करके अपने घर का चूल्हा जलाते हैं। लेकिन कर्फ्यू के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई, सामान खरीदने के लिए भी ऐसे लोगों के पास पैसे नहीं है इसलिए दिव्यांग क्रिकेटर ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंच कर उन बच्चों को पढ़ाई के प्रति मोटिवेट किया और उनके परिजनों को खाद्यान्न के पैकेट बांटे.