ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्थतम बाजार महाराज बाड़ा स्थित हेरिटेज बिल्डिंग के नाम से मशहूर विक्टोरिया मार्केट के बगल में शराब की दुकान खुल जाने से स्थानीय लोग विरोध करने पर उतर आए हैं. हाल ही में खोली गई देसी शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में आक्रोश है. इसी समस्या को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे तो महाराज बाड़ा शहर का प्रमुख स्थल है यहां शराब दुकानें नहीं होनी चाहिए यदि हैं भी तो उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए. ताकि आसपास के व्यापारियों और लोगों को परेशानी ना हो.
स्थानीय दुकानदार राजू भाटिया ने बताया कि शराब की दुकान खुल जाने से ग्राहकों का आना कम हो गया है. वैसे ही व्यापारी कोरोना की मार से ऊबर नहीं पाया है. दुकानदार ने कहा कि कृष्णा मार्केट शराब की दुकान खुल जाने से महिला और युवती आने से गुरेज करती हैं. वहां अन्य दुकानें भी हैं जिसमें गारमेंट्स और जनरल स्टोर की दुकानें हैं. ऐसे में वहां बड़ी संख्या में महिलाओं का भी आना जाना होता है लेकिन शराब दुकान खुलने से कृष्णा मार्केट का पूरा कारोबार चौपट हो गया और लोग भी वहां जाने से कतराएंगे.
स्थानीय दुकानदार ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शराब की दुकान को किसी और जगह शिफ्ट किया जाए. वहीं माकपा ने कहा कि यदि कृष्णा मार्केट से दुकान नहीं हटाई गई तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.