ग्वालियर। अस्थाई गौशाला में गायों की दुर्दशा को देखते हुए प्रशासन ने स्थाई गौशाला को आरोन गांव में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. कलेक्टर ने गांव का दौरा किया और वहां पशुपालन विभाग द्वारा बकरी पालन के लिए आरक्षित 32 बीघा जमीन को भी देखा. फिलहाल उस जमीन पर 50 बकरी पाली जा रही हैं. बाकी जगह खाली पड़ी है. यही वजह है कि प्रशासन ने फैसला लिया है कि स्थाई गौशाला में गायों को वहां शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही बकरी पालन के लिए वहां पर 32 बीघा जमीन आवंटित की गई है.
पिछली सरकार में लाल टिपारा गौशाला के अतिरिक्त मार्क हॉस्पिटल परिसर में स्थाई गौशाला खोली गई थी क्योंकि बारिश का मौसम है और वहां कोई टीन शेड आदि की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में गाय कीचड़ में रहने को मजबूर हैं. साथ ही गायों के लिए जो भूसा रखा गया था, वो भी बारिश में भीग गया है. जिससे गाय सड़ा हुआ भूसा खाने को भी मजबूर हैं.