ETV Bharat / state

कोविड पीरियड के सबसे बड़े योद्धा, 400 से ज्यादा शवों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार - who cremated more than 400 dead bodies

साल 2020 तो सभी को याद है. पिछले साल लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए थे. वहीं मार्च के महीने से ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी थी. मार्च में ग्वालियर जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ी. उसके बाद हर रोज संक्रमण से 5 से 10 लोगों की मौत होने लगी. कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द नहीं की जाती हैं. ऐसी स्थिति में ग्वालियर नगर निगम के तीन कर्मचारी सहित एक अफसर ने यह जिम्मेदारी संभाली और तीन-तीन महीने में 200 से अधिक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. उसके बाद यह धीरे-धीरे आंकड़ा 400 से पार हो गया.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:03 AM IST

ग्वालियर। साल 2020 में कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया था. लेकिन अब वैक्सीन आने के बाद लोगों को उम्मीद है कि आने वाला वक्त फिर से सामान्य हो जाएगा. लेकिन एक बार कोरोना महामारी ने फिर दस्तक दे दी है और पहले जैसे हालात एक बार फिर से बनते जा रहे हैं. लेकिन साल 2020 में इस कोरोना संक्रमण ने ऐसे दुख दर्द दिए हैं कि शायद लोग इसे कभी भी नहीं भूल सकते हैं. हर तरफ लाशों का मंजर दिखाई दे रहा था और लोग घरों में कैद थे.

400 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना काल में नगर निगम के तीन कर्मचारियों ने पूरे कोरोना काल में मानवता सेवा का सही अर्थ लोगों को सिखाया है. कई जगहों ने मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आ रही थी. लेकिन उसी समय कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर मानवता का धर्म निभा रहे थे और इस काम में सबकी मदद कर रहे थे, डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ अतिबल सिंह यादव. कोरोना संक्रमण काल में जिन परिवारों में लोगों की मौत हुई थी. उन शवों को लेने के लिए परिवारों ने मना कर दिया, तो किसी परिवार ने अपने मृतक के शव को देखने तक नहीं रहे. उस समय सफाई कर्मचारी सोनू चौबे, नरेंद्र गौड़ और एक अन्य सहयोगी की मदद से विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज अतिबल सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के शवों को हाथों से उठाकर उनका दाह संस्कार किया. अतिबल सिंह यादव और उनके इन तीन सहयोगियों ने मिलकर 400 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं और यह काम आज भी जारी है.

400 से ज्यादा शवों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार

इस ईस्टर रविवार प्राचीन भारतीय चर्चों का दर्शन करें

ग्वालियर नगर निगम

साल 2020 के मार्च के महीने से ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी थी. मार्च में ग्वालियर जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ी. उसके बाद हर रोज संक्रमण से 5 से 10 लोगों की मौत होने लगी. कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द नहीं की जाती हैं. ऐसी स्थिति में ग्वालियर नगर निगम के तीन कर्मचारी सहित एक अफसर ने यह जिम्मेदारी संभाली और तीन-तीन महीने में 200 से अधिक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. उसके बाद यह धीरे-धीरे आंकड़ा 400 से पार हो गया. इस काम के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी सोनू चौबे, विद्युत विभाग के सुपरवाइजर नरेंद्र गौड़, और लक्ष्मी नारायण भी लगातार उनके साथ इस मौत के मुंह में जाकर सामाजिक दायित्व को निभाते रहे और इस काम के लिए सहयोग और हौसला के रूप में विद्युत संविदा ग्रह के इंचार्ज अतिवल सिंह यादव साथ खड़े रहे.

विद्युत शवदाह गृह की सुविधा शुरु की गई

संक्रमण के तेजी से फैलते मामले और मौतों को देखते डिप्टी कमिश्नर को अतिबल सिंह यादव को विद्युत शवदाह गृह की जिम्मेदारी दी गई थी. साल 2020 में मार्च के महीने के बाद लगातार ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा और उसके बाद मौत भी लगातार तेजी से बढ़ने लगी. हर दिन 4 से 5 मौतें संक्रमण के कारण हो रही थी. उसके बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि लक्ष्मी गंज स्थित विद्युत शवदाह गृह को चालू किया जाए, ताकि इन शवों का अंतिम संस्कार आसानी से हो सके.

इन जाबाजों ने संभाला मोर्चा

इसी के चलते विद्युत शवदाह गृह का इंचार्ज अतिबल सिंह को बनाया गया. उसके बाद अतिबल सिंह यादव ने कई सफाई कर्मचारियों को विद्युत शवदाह गृह पर बुलाया. लेकिन कई सफाई कर्मी दो-चार दिन तक काम करने के बाद उन्हें मना कर दिया. उसके बाद सफाई करनी सोनू चौबे, लक्ष्मी नारायण, सुपरवाइजर नरेंद्र गौड़ पूरे साल भर कोरोना से हुई मौतों के शवों को जलाने का काम किया. शवों को जलाने के लिए सफाई कर्मी और सुपरवाइजर का सबसे ज्यादा रहा अहम रोल साल 2020 में ग्वालियर जिले में 400 से अधिक शवों को जलाने में सबसे ज्यादा अहम रोल इन तीनों सफाई कर्मियों का रहा है, जिनमें सोनू चौबे, नरेंद्र और लक्ष्मी नारायण शामिल है.

इलेक्ट्रॉनिक स्ट्रक्चर

तीनों कर्मचारी दिन रात 24 घंटे तक शवों को जलाते रहे, साथ ही 12 घंटे तक पीपीई किट पहनकर शवों को जलाने का काम किया है. यह तीनों कर्मचारियों को बाहर से विद्युत शवदाह गृह तक ले जाते थे और उन शवों को इलेक्ट्रिक स्ट्रक्चर पर रखकर जलाने का काम करते थे. 6 महीने तक घर से बाहर एक कमरे में रहते थे यह तीनों कर्मचारी इन कर्मचारियों का कहना है कि जब कोरोना महामारी चरम पर थी उस समय हम जब शवो को जला कर घर पहुंचे थे तो हमें सबसे ज्यादा परिवार और बच्चों की चिंता रहती थी. यही वजह है कि हमने सब से बाहर वाले कमरे को अपना घर बना लिया था.

देश का पहला विद्युतीकृत जोन बना पश्चिम मध्य रेलवे, अब होगी बचत ही बचत

काम के दौरान आती थी परिजनों की याद

वहीं हम रात में घर में जाते थे, उसी में नहा धोकर खाना खाते थे और सो जाते थे फिर सुबह अपने काम पर विद्युत शवदाह गृह पर आ जाते थे. वहीं हमारे परिवारों वालों को भी चिंता बहुत रहती थी. वह इस काम को छोड़ने के लिए कहते थे लेकिन नौकरी होने के साथ-साथ मानवता का धर्म है. इसलिए हमने अपनी जान की परवाह किए बिना इसे बखूबी निभाते रहे.

विद्युत शवदाह गृह को चालू करना बड़ी चुनौती

नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव को विद्युत शवदाह गृह का नोडल ऑफिसर बनाया गया. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पिछले कई सालों से बंद पड़ी रही, लेकिन विद्युत शवदाह ग्रह को चालू करना था. इस दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था और उसके पार्ट बेकार पड़ी थे. व्यवस्था भी नहीं हो पा रही थी बड़ी मशक्कत के बाद अतिबल सिंह यादव ने इन विद्युत शवदाह गृह चालू कराया.

शव जलाने के लिए रातभर जगाना पड़ता था

तीनों कर्मचारियों ने रात के 12:00 बजे तक लाइन से शवों को जलाया. सफाईकर्मी सोनू चौबे, नरेंद्र गौड़ और लक्ष्मी नारायण में संक्रमित शवों को जलाने का काम कर रहे थे. कोरोना संक्रमण काल में कई दिनों तक 12 से ज्यादा शव विद्युत शवदाह ग्रह में आये और इन्हें जलाने के लिए रात भर जागना पड़ा था. रात के समय यह तीनों कर्मचारी मौजूद रहते थे. इनके सहयोग के लिए और किसी चीज की आवश्यकता के लिए डिप्टी कमिश्नर अतिवल सिंह यादव रात दिन निगरानी में रहते है. अगर किसी समान की आवश्यकता है तो वह तत्काल प्रभाव से विधुत शव दाहगृह पहुंच जाते थे. इनमें कई शव तो ऐसी थे, जिन्हें परिवार वाले हाथ नहीं लगाते थे और ना ही उन्हें नीचे उतारते थे.

शवदाह गृह मशीन का 600 डिग्री तापमान

लॉकडाउन में जरूरत पड़ने पर स्वयं भी खरीदते थे. सामान विद्युत शवदाह गृह में एक शव को जलाने के लिए लकड़ी के गठ्ठे लगाते थे, जिनकी कीमत 600 रुपए होती है जिन मृतकों के परिजनों ने यह खर्च उठाने से मना कर दिया. ऐसे में अतिबल सिंह यादव ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर सामान खरीदा था. क्योंकि मुक्तिधाम में शवदाह गृह की मशीन को 600 डिग्री तापमान पर 24 घंटे चालू रखा जाता है. यदि इसे बंद किया गया तो बाद में चालू करने में एक से दो दिन लग जाते हैं. इस दौरान अतिबल सिंह यादव, शवों को जलाते-जलाते खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. अतिबल सिंह यादव का कहना है कि वह शवों को जलाते जलाते वह खुद एक बार कोरोना संक्रांति हो गए थे. लेकिन वह खुद और उनकी टीम ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी. उनका सरकारी ड्यूटी से ज्यादा एक सामाजिक दायित्व निभाना बेहद अहम था और यही वजह रही कि कोरोना ठीक होने के बाद फिर से शवों को जलाने का काम किया.

MP में कोरोना का नया कीर्तिमान, क्या लग सकता है लॉकडाउन?

घर में आई बहू लेकिन पहुंचे श्मशान घाट

अतिबल सिंह यादव का परिवार शहर के सिटी सेंटर में रहता है और वह खुद एक सरकारी आवास में रहते हैं. बेटे की शादी कि जिस दिन बहू विदा होकर घर आई. उसी सुबह यादव को खबर मिली कि आज तीन अंतिम संस्कार करने हैं. ऐसे में वे सीधे विवाह स्थल से लक्ष्मीगंज पहुंच गये. ड्यूटी के चलते कई दिन तक इनका परिवार से मिलना नहीं होता. ऐसी में केवल मोबाइल से ही परिवार से जुड़े रहे हैं. अतिबल सिंह बताते हैं क्योंकि 8 महीने तक अपने परिवार से अलग रहे. जान पर खेलने बाले तीनों कर्मचारियों को सम्मान न मिलने से है.

जान पर खेलकर किए अंतिम संस्कार

तीनों कर्मचारियों का कहना है कि हमने जान पर खेलकर इंसानों को जलाने का काम किया है. लेकिन हम सबसे बड़ी दुखी इस बात पर है कि इस कोरोना काल सबसे ज्यादा काम किया किसी भी अधिकारी की तरफ से उन्हें न तो सम्मान दिया और न ही उनकी मदद की है. इसलिए वह निराश है उनका कहना है कि कितना भी काम कर लो यह अपनी जान पर खेल लो लेकिन सम्मान उन्हीं लोगों का हो रहा है, जो अधिकारियों को खुश रखती है.

ग्वालियर। साल 2020 में कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया था. लेकिन अब वैक्सीन आने के बाद लोगों को उम्मीद है कि आने वाला वक्त फिर से सामान्य हो जाएगा. लेकिन एक बार कोरोना महामारी ने फिर दस्तक दे दी है और पहले जैसे हालात एक बार फिर से बनते जा रहे हैं. लेकिन साल 2020 में इस कोरोना संक्रमण ने ऐसे दुख दर्द दिए हैं कि शायद लोग इसे कभी भी नहीं भूल सकते हैं. हर तरफ लाशों का मंजर दिखाई दे रहा था और लोग घरों में कैद थे.

400 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार

कोरोना काल में नगर निगम के तीन कर्मचारियों ने पूरे कोरोना काल में मानवता सेवा का सही अर्थ लोगों को सिखाया है. कई जगहों ने मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आ रही थी. लेकिन उसी समय कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर मानवता का धर्म निभा रहे थे और इस काम में सबकी मदद कर रहे थे, डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ अतिबल सिंह यादव. कोरोना संक्रमण काल में जिन परिवारों में लोगों की मौत हुई थी. उन शवों को लेने के लिए परिवारों ने मना कर दिया, तो किसी परिवार ने अपने मृतक के शव को देखने तक नहीं रहे. उस समय सफाई कर्मचारी सोनू चौबे, नरेंद्र गौड़ और एक अन्य सहयोगी की मदद से विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज अतिबल सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के शवों को हाथों से उठाकर उनका दाह संस्कार किया. अतिबल सिंह यादव और उनके इन तीन सहयोगियों ने मिलकर 400 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं और यह काम आज भी जारी है.

400 से ज्यादा शवों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार

इस ईस्टर रविवार प्राचीन भारतीय चर्चों का दर्शन करें

ग्वालियर नगर निगम

साल 2020 के मार्च के महीने से ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी थी. मार्च में ग्वालियर जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ी. उसके बाद हर रोज संक्रमण से 5 से 10 लोगों की मौत होने लगी. कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द नहीं की जाती हैं. ऐसी स्थिति में ग्वालियर नगर निगम के तीन कर्मचारी सहित एक अफसर ने यह जिम्मेदारी संभाली और तीन-तीन महीने में 200 से अधिक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. उसके बाद यह धीरे-धीरे आंकड़ा 400 से पार हो गया. इस काम के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी सोनू चौबे, विद्युत विभाग के सुपरवाइजर नरेंद्र गौड़, और लक्ष्मी नारायण भी लगातार उनके साथ इस मौत के मुंह में जाकर सामाजिक दायित्व को निभाते रहे और इस काम के लिए सहयोग और हौसला के रूप में विद्युत संविदा ग्रह के इंचार्ज अतिवल सिंह यादव साथ खड़े रहे.

विद्युत शवदाह गृह की सुविधा शुरु की गई

संक्रमण के तेजी से फैलते मामले और मौतों को देखते डिप्टी कमिश्नर को अतिबल सिंह यादव को विद्युत शवदाह गृह की जिम्मेदारी दी गई थी. साल 2020 में मार्च के महीने के बाद लगातार ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा और उसके बाद मौत भी लगातार तेजी से बढ़ने लगी. हर दिन 4 से 5 मौतें संक्रमण के कारण हो रही थी. उसके बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि लक्ष्मी गंज स्थित विद्युत शवदाह गृह को चालू किया जाए, ताकि इन शवों का अंतिम संस्कार आसानी से हो सके.

इन जाबाजों ने संभाला मोर्चा

इसी के चलते विद्युत शवदाह गृह का इंचार्ज अतिबल सिंह को बनाया गया. उसके बाद अतिबल सिंह यादव ने कई सफाई कर्मचारियों को विद्युत शवदाह गृह पर बुलाया. लेकिन कई सफाई कर्मी दो-चार दिन तक काम करने के बाद उन्हें मना कर दिया. उसके बाद सफाई करनी सोनू चौबे, लक्ष्मी नारायण, सुपरवाइजर नरेंद्र गौड़ पूरे साल भर कोरोना से हुई मौतों के शवों को जलाने का काम किया. शवों को जलाने के लिए सफाई कर्मी और सुपरवाइजर का सबसे ज्यादा रहा अहम रोल साल 2020 में ग्वालियर जिले में 400 से अधिक शवों को जलाने में सबसे ज्यादा अहम रोल इन तीनों सफाई कर्मियों का रहा है, जिनमें सोनू चौबे, नरेंद्र और लक्ष्मी नारायण शामिल है.

इलेक्ट्रॉनिक स्ट्रक्चर

तीनों कर्मचारी दिन रात 24 घंटे तक शवों को जलाते रहे, साथ ही 12 घंटे तक पीपीई किट पहनकर शवों को जलाने का काम किया है. यह तीनों कर्मचारियों को बाहर से विद्युत शवदाह गृह तक ले जाते थे और उन शवों को इलेक्ट्रिक स्ट्रक्चर पर रखकर जलाने का काम करते थे. 6 महीने तक घर से बाहर एक कमरे में रहते थे यह तीनों कर्मचारी इन कर्मचारियों का कहना है कि जब कोरोना महामारी चरम पर थी उस समय हम जब शवो को जला कर घर पहुंचे थे तो हमें सबसे ज्यादा परिवार और बच्चों की चिंता रहती थी. यही वजह है कि हमने सब से बाहर वाले कमरे को अपना घर बना लिया था.

देश का पहला विद्युतीकृत जोन बना पश्चिम मध्य रेलवे, अब होगी बचत ही बचत

काम के दौरान आती थी परिजनों की याद

वहीं हम रात में घर में जाते थे, उसी में नहा धोकर खाना खाते थे और सो जाते थे फिर सुबह अपने काम पर विद्युत शवदाह गृह पर आ जाते थे. वहीं हमारे परिवारों वालों को भी चिंता बहुत रहती थी. वह इस काम को छोड़ने के लिए कहते थे लेकिन नौकरी होने के साथ-साथ मानवता का धर्म है. इसलिए हमने अपनी जान की परवाह किए बिना इसे बखूबी निभाते रहे.

विद्युत शवदाह गृह को चालू करना बड़ी चुनौती

नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव को विद्युत शवदाह गृह का नोडल ऑफिसर बनाया गया. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पिछले कई सालों से बंद पड़ी रही, लेकिन विद्युत शवदाह ग्रह को चालू करना था. इस दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था और उसके पार्ट बेकार पड़ी थे. व्यवस्था भी नहीं हो पा रही थी बड़ी मशक्कत के बाद अतिबल सिंह यादव ने इन विद्युत शवदाह गृह चालू कराया.

शव जलाने के लिए रातभर जगाना पड़ता था

तीनों कर्मचारियों ने रात के 12:00 बजे तक लाइन से शवों को जलाया. सफाईकर्मी सोनू चौबे, नरेंद्र गौड़ और लक्ष्मी नारायण में संक्रमित शवों को जलाने का काम कर रहे थे. कोरोना संक्रमण काल में कई दिनों तक 12 से ज्यादा शव विद्युत शवदाह ग्रह में आये और इन्हें जलाने के लिए रात भर जागना पड़ा था. रात के समय यह तीनों कर्मचारी मौजूद रहते थे. इनके सहयोग के लिए और किसी चीज की आवश्यकता के लिए डिप्टी कमिश्नर अतिवल सिंह यादव रात दिन निगरानी में रहते है. अगर किसी समान की आवश्यकता है तो वह तत्काल प्रभाव से विधुत शव दाहगृह पहुंच जाते थे. इनमें कई शव तो ऐसी थे, जिन्हें परिवार वाले हाथ नहीं लगाते थे और ना ही उन्हें नीचे उतारते थे.

शवदाह गृह मशीन का 600 डिग्री तापमान

लॉकडाउन में जरूरत पड़ने पर स्वयं भी खरीदते थे. सामान विद्युत शवदाह गृह में एक शव को जलाने के लिए लकड़ी के गठ्ठे लगाते थे, जिनकी कीमत 600 रुपए होती है जिन मृतकों के परिजनों ने यह खर्च उठाने से मना कर दिया. ऐसे में अतिबल सिंह यादव ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर सामान खरीदा था. क्योंकि मुक्तिधाम में शवदाह गृह की मशीन को 600 डिग्री तापमान पर 24 घंटे चालू रखा जाता है. यदि इसे बंद किया गया तो बाद में चालू करने में एक से दो दिन लग जाते हैं. इस दौरान अतिबल सिंह यादव, शवों को जलाते-जलाते खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. अतिबल सिंह यादव का कहना है कि वह शवों को जलाते जलाते वह खुद एक बार कोरोना संक्रांति हो गए थे. लेकिन वह खुद और उनकी टीम ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी. उनका सरकारी ड्यूटी से ज्यादा एक सामाजिक दायित्व निभाना बेहद अहम था और यही वजह रही कि कोरोना ठीक होने के बाद फिर से शवों को जलाने का काम किया.

MP में कोरोना का नया कीर्तिमान, क्या लग सकता है लॉकडाउन?

घर में आई बहू लेकिन पहुंचे श्मशान घाट

अतिबल सिंह यादव का परिवार शहर के सिटी सेंटर में रहता है और वह खुद एक सरकारी आवास में रहते हैं. बेटे की शादी कि जिस दिन बहू विदा होकर घर आई. उसी सुबह यादव को खबर मिली कि आज तीन अंतिम संस्कार करने हैं. ऐसे में वे सीधे विवाह स्थल से लक्ष्मीगंज पहुंच गये. ड्यूटी के चलते कई दिन तक इनका परिवार से मिलना नहीं होता. ऐसी में केवल मोबाइल से ही परिवार से जुड़े रहे हैं. अतिबल सिंह बताते हैं क्योंकि 8 महीने तक अपने परिवार से अलग रहे. जान पर खेलने बाले तीनों कर्मचारियों को सम्मान न मिलने से है.

जान पर खेलकर किए अंतिम संस्कार

तीनों कर्मचारियों का कहना है कि हमने जान पर खेलकर इंसानों को जलाने का काम किया है. लेकिन हम सबसे बड़ी दुखी इस बात पर है कि इस कोरोना काल सबसे ज्यादा काम किया किसी भी अधिकारी की तरफ से उन्हें न तो सम्मान दिया और न ही उनकी मदद की है. इसलिए वह निराश है उनका कहना है कि कितना भी काम कर लो यह अपनी जान पर खेल लो लेकिन सम्मान उन्हीं लोगों का हो रहा है, जो अधिकारियों को खुश रखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.