ग्वालियर। कोविड की दूसरी लहर के बाद बेशक मामले कम हो गए हो लेकिन पुलिस अभी भी सख्ती दिखा रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुलिस की चेकिंग में सामने आया है. जंहा चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोविड पेशेंट को एक्टिवा पर बहन के साथ घूमते पकड़ा है. युवक की रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी. पुलिसकर्मी दूर जाकर खड़े हो गए और इसके बाद ग्लब्स पहनकर गाड़ी जब्त की. घटना रॉक्सीपुल चेकिंग प्वाइंट की है. वहीं पुलिस ने कोरोना होने के बाद भी बहन को लेकर बाजार घूमकर लोगों की जान को खतरे में डालने पर FIR दर्ज की है.
Radhe-Radhe Gang का पर्दाफाश, सरगना सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
युवक की रिपोर्ट देखते हुए उड़े होश
माधौगंज थाना पुलिस की टीम रॉक्सीपुल इलाके में रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी कंपू की ओर से एक एक्टिवा पर युवक आता दिखा. पीछे एक युवती भी बैठी थी. युवक हेलमेट भी नहीं लगाए था. पुलिस ने हेलमेट न लगाने के साथ-साथ लॉकडाउन में घूमने पर रोक टोक की. एक्टिवा सवार ने अपना परिचय दिया और निवासी ईदगाह बताया. उसने कहा कि वह कोरोना पेशेंट है. पीछे बैठी युवती उसकी बहन है. वह काम से जा रहा है. यह सुनकर पुलिस को लगा यह बहाना बना रहा होगा. पुलिस ने उससे रिपोर्ट मांगी. युवक ने जब मोबाइल दिखाया तो वह पॉजिटिव आया हुआ था. उसने अपना टेस्ट निजी अस्पताल में कराया था. बावजूद इसकी सूचना न तो अस्पताल और न उक्त व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग दी.
कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर मामला दर्ज
पुलिस ने जब उससे पूछा कि वह कोविड होने के बाद बाहर घूमकर बहन और बाहर के लोगों की जिंदगी को क्यों खतरे में डाल रहा है, तो उससे जवाब नहीं देते बना. पुलिसकर्मियों ने तत्काल कोविड संक्रमित पेशेंट और उसकी बहन के खिलाफ दूसरों की जान को खतरे में डालने और कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर मामला दर्ज किया है. मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग और उस क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर को दी गई. जिसके बाद टीम उसे वहां से ले गई और घर में होम आइसोलेट कर दिया है.