ETV Bharat / state

सूदखोर ने ली निगमकर्मी की जान! 3000 रुपए कर्ज को बना दिया 30000, 'बाबू' भी करता था परेशान

नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी आकाश ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. गुस्साए मृतक के परिजनों ने शव को चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि आकाश को सूदखोर और निगम का बाबू परेशान करता था. सूदखोर ने उसके 3 हजार के कर्ज को 30 हजार रुपए कर दिया था.

relatives of deceased did ruckus by placing dead body at crossroads
मृतक के परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्का जाम
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 4:03 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 7:01 AM IST

ग्वालियर। नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर सफाई कर्मचारी आकाश करोसिया ने सूदखोरों से तंग आकर फांसी लगा ली. जिसके बाद गुस्साए आकाश के परिजनों ने शव को पड़ाव चौराहे पर रखकर हंगामा किया. आकाश के परिजनों का आरोप है कि नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ एक व्यक्ति से आकाश ने 3 हजार रुपए लिए थे. उस व्यक्ति ने आकाश के कर्ज को 30 हजार रुपए कर दिया. वहीं कार्यलय का बाबू भी आकाश को परेशान कर रहा था. परिजनों ने इन दोनों के खिलाफ FIR की मांग की है.

मृतक के परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्का जाम
  • शव सड़क पर रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम

दरसअल शहर के शब्द प्रताप आश्रम रामपुरी मोहल्ले में रहने वाला आकाश करोसिया नगर निगम में सफाई कर्मचारी था. आकाश का शव शनिवार की रात नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6 में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पड़ाव थाना पुलिस ने रविवार की सुबह युवक का शव डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. गुस्साए परिजनों ने युवक के शव को घर ले जाने की जगह पड़ाव चौराहे पर लेकर पहुंच गए. जहां परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर किया चक्काजाम

  • सूदखोर और निगम का बाबू कर रहा था परेशान

मृतक के परिजनों अशोक खरे ने आरोप लगाया कि आकाश करोसिया ने कुछ दिन पहले नगर निगम में सूदखोरी का काम करने वाले आकाश नाम के व्यक्ति से तीन हजार रुपए कर्ज लिया था. सूदखोर ने तीन हजार रुपए को 30 हजार रुपए लिख लिया. इसके साथ ही वह 10 प्रतिशत अधिक ब्याज वसूलता रहा. सूदखोर ने कर्ज वसूलने के लिए मृतक का एटीएम कार्ड और चेकबुक भी छीन ली. आकाश के खाते में वेतन आते ही सूदखोर निकाल लेता था. नगर निगम का बाबू अशोक भी उसे प्रताड़ित कर रहा था.

  • मामले में चल रही जांच

पडाव थाना एसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने फांसी लगा ली थी. उनके परिजनों ने पड़ाव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था. अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्का जाम खुलवा दिया गया है. इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ग्वालियर। नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर सफाई कर्मचारी आकाश करोसिया ने सूदखोरों से तंग आकर फांसी लगा ली. जिसके बाद गुस्साए आकाश के परिजनों ने शव को पड़ाव चौराहे पर रखकर हंगामा किया. आकाश के परिजनों का आरोप है कि नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ एक व्यक्ति से आकाश ने 3 हजार रुपए लिए थे. उस व्यक्ति ने आकाश के कर्ज को 30 हजार रुपए कर दिया. वहीं कार्यलय का बाबू भी आकाश को परेशान कर रहा था. परिजनों ने इन दोनों के खिलाफ FIR की मांग की है.

मृतक के परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्का जाम
  • शव सड़क पर रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम

दरसअल शहर के शब्द प्रताप आश्रम रामपुरी मोहल्ले में रहने वाला आकाश करोसिया नगर निगम में सफाई कर्मचारी था. आकाश का शव शनिवार की रात नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6 में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पड़ाव थाना पुलिस ने रविवार की सुबह युवक का शव डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. गुस्साए परिजनों ने युवक के शव को घर ले जाने की जगह पड़ाव चौराहे पर लेकर पहुंच गए. जहां परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर किया चक्काजाम

  • सूदखोर और निगम का बाबू कर रहा था परेशान

मृतक के परिजनों अशोक खरे ने आरोप लगाया कि आकाश करोसिया ने कुछ दिन पहले नगर निगम में सूदखोरी का काम करने वाले आकाश नाम के व्यक्ति से तीन हजार रुपए कर्ज लिया था. सूदखोर ने तीन हजार रुपए को 30 हजार रुपए लिख लिया. इसके साथ ही वह 10 प्रतिशत अधिक ब्याज वसूलता रहा. सूदखोर ने कर्ज वसूलने के लिए मृतक का एटीएम कार्ड और चेकबुक भी छीन ली. आकाश के खाते में वेतन आते ही सूदखोर निकाल लेता था. नगर निगम का बाबू अशोक भी उसे प्रताड़ित कर रहा था.

  • मामले में चल रही जांच

पडाव थाना एसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने फांसी लगा ली थी. उनके परिजनों ने पड़ाव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था. अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्का जाम खुलवा दिया गया है. इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.