ग्वालियर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए ग्वालियर पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा सिलाई मशीन से ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के लिए इस महामारी से बचने के लिए मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
बता दें कि इन मास्क को तैयार करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं, जो कटाई, सिलाई से लेकर मास्क तैयार कर रही हैं, महिला पुलिसकर्मी लगातार मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. पुलिस लाइन में 1 दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मी द्वारा मास्क तैयार किए जा रहे हैं और यह मास्क तैयार होते ही सभी पुलिस कर्मचारियों को दे दिए जा रहे हैं. ताकि विश्वभर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रह सकें.
इसके साथ ही जिले के आसपास जितने उप जिले हैं, उनके लिए भी मास्क तैयार कर यहां से भेजे जा रहे है. इन मास्क की खासियत यह है कि ये सूती कपड़े से बने हैं, जिन्हें धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है और इनको बनाने में लागत भी कम आ रही है.