ग्वालियर। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर में भी हड़ताल चल रही है. ग्वालियर में संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौन धारण कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर में मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय पर अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है. उसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी मोती महल में पास हनुमान जी के मंदिर पहुंचे और यहां संविदा कर्मियों ने हनुमान जी की मूति को भी अपनी मांगों का ज्ञापन दिया.
CM House पर महिला कांग्रेस का हंगामा, CM को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- संविदा कर्मचारियों की मांग
संविदा कर्मचारियों के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने संविदा नीति 2018 के तहत उनका वेतन बढ़ाए जाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान पर खेलकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं. प्रदेश के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी महामारी में आधे वेतन पर अपनी जान हथेली पर रखकर विपरीत परिस्थितियों में भी 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया है.
यह भी बढ़ें दो महीने तक अपनी सूरत नहीं दिखाई, लेकिन महामारी में राजनीति कर रही है कांग्रेस