ग्वालियर। कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. मध्यप्रदेश के करीब 28 जिले कोरोना की चपेट में हैं, पहले ग्वालियर में चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो रिकवर हो गए, जबकि मंगलवार को तीन कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई है.
जिल में दो मरीजों के शव पोस्टमार्टम भवन में रखवाए गए हैं, तीनों मतृतकों को कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है. बीते दिन भी दो संदिग्ध मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनों को शव सौंपे गए हैं.
मध्यप्रदेश में अभी तक 2330 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 113 मौत हो गई है और 368 मरीज ठीक हुए हैं.