ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन को बेहद अहम माना जा रहा है और चिकित्सक उसकी रिक्वायरमेंट भी लगातार भेज रहे हैं, लेकिन प्रतीक्षारत लोगों की सूची इतनी लंबी है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में मरीजों को दिया जाने वाला प्लाज्मा भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है. पता चला है कि शहर भर से प्लाज्मा किट लगभग गायब सी हो गई है. जयारोग्य अस्पताल समूह के ब्लड बैंक, रेड क्रॉस और निजी पैथोलॉजी लैब में भी यह किट उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण मरीजों के परिजन परेशान घूमते अक्सर देखे जा सकते हैं.
PPE किट पहनकर मंत्री ने मरीजों का जाना हालचाल, 2 घंटे में पसीने से तरबतर मंत्री
- स्वास्थ्य विभाग ने भेजा डिमांड नोट
प्लाज्मा किट खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सीएमएचओ के जरिए डायरेक्टर हेल्थ को डिमांड नोट भेजा है. सीएमएचओ का कहना है कि जल्द ही प्लाज्मा किट उन्हें मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है. इससे पहले मरीज ऑक्सीजन रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सो मीटर सहित ऑक्सीजन फ्लोमीटर को लेकर परेशान हो चुके हैं. लोगों को मेडिकल उपकरण हासिल करने के लिए भी मुंह मांगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसे में प्लाज्मा की परेशानी ने उन्हें और ज्यादा नासाज कर दिया है.