ग्वालियर। जिले में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा मरीज सामने आने के कारण स्थिति को नियंत्रण में नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जिला प्रशासन का दावा है कि ग्वालियर जिले में रिकवरी रेट 75 फीसदी है. तमाम इंतजामों के बाद भी लोगों को खुद ही जागरूक और सतर्क रहकर इस महामारी से जूझना होगा.
ग्वालियर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्यादातर मामलों में कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री इस बीमारी के फैलाने की वजह में सामने आ रही है. बाला बाई के बाजार में रहने वाले जैन परिवार के चार और सदस्य मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले कपड़ा कारोबारी पॉजिटिव मिले थे.
सीआरपीएफ कैंप पनिहार में रहने वाला सिपाही पॉजिटिव निकला है. वो 14 जून से आंध्र प्रदेश से लौटा था. जुकाम और खांसी की शिकायत के बाद होम क्वारेंटाइन था. लेकिन मंगलवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह डबरा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. सब्जी बेचने वाला और डीडी नगर में दिल्ली से लौटे युवक भी कोरोनावायरस से पीडित पाया गया है. वही मुरैना की ग्वालियर में रह रही एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है.
ग्वालियर में श्रीनगर कॉलोनी में सब्जी का ठेला लगाने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा दिल्ली में नौकरी करने वाला युवक भी पॉजिटिव निकला है. श्रीनगर मुरार में सब्जी बेचने वाले के संपर्क में कितने लोग आए हैं. इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि लोगों को इन दिनों बेहद सतर्कता से रहने की जरूरत है और कोरोना रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है.
अब तक ग्वालियर में कोरोना के 262 मामेल दर्ज किए गए है, वहीं जिसमें से 79 कोरोना एक्टिव केस है. वहीं कोरोना को हराकर अपने घर पहुंचने वालों की संख्या 181 है. वहीं अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना के खिलाफ जंग में हार चुके हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हजार से ज्यादा पार कर चुकि है.