ETV Bharat / state

ग्वालियर:सरकारी अस्पताल बदहाल,इलाज के दौरान गायब हुआ कोरोना मरीज

जिले के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 16 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक मरीज को भर्ती कराया गया था. पेशे से शिक्षक राहुल सोनी अपना ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से अस्पताल मे भर्ती हुए थे, लेकिन वह 2 दिन से अस्पताल से गायब हैं.

Missing corona patient
गायब हुआ कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:03 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं ने आम जनता की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है.अस्पतालों में मरीजों की क्या हालत है इसकी जानकारी भी उनके परिजनों को नहीं मिल पा रही है. अस्पतालों की इस लापरवाही की एक तस्वीर ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी सामने आई है. इस अस्पताल में 16 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती कराया गया था, लेकिन वह यहां से गायब हो गया है, जिसके बाद से उसके परिवार का भी उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

पड़ोसी राज्यों के भरोसे चल रही MP की सांसें! घुट रहा मरीजों का दम

  • गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

राहुल सोनी के परिवार वाले पिछले 2 दिनों से उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं. 17 अप्रैल से राहुल के घर वाले उन्हें तलाश रहे हैं लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. राहुल के परिजनों ने मुरार जिला अस्पताल जाकर भी पड़ताल की है, लेकिन वहां भी कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी. कोरोना पाॉजिटिव राहुल का पता न लगने के बाद उसके परिजनों ने जिले के कंपू थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.अस्पताल में हो रही ऐसी लापरवाहियों को लेकर सीएमएचओ का कहना है कि वह जल्द ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक करने की कोशिश करेंगे और मरीजों के नाम बाहर डिस्प्ले पर प्रदर्शित किए जाएं ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं ने आम जनता की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है.अस्पतालों में मरीजों की क्या हालत है इसकी जानकारी भी उनके परिजनों को नहीं मिल पा रही है. अस्पतालों की इस लापरवाही की एक तस्वीर ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी सामने आई है. इस अस्पताल में 16 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती कराया गया था, लेकिन वह यहां से गायब हो गया है, जिसके बाद से उसके परिवार का भी उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

पड़ोसी राज्यों के भरोसे चल रही MP की सांसें! घुट रहा मरीजों का दम

  • गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

राहुल सोनी के परिवार वाले पिछले 2 दिनों से उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं. 17 अप्रैल से राहुल के घर वाले उन्हें तलाश रहे हैं लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. राहुल के परिजनों ने मुरार जिला अस्पताल जाकर भी पड़ताल की है, लेकिन वहां भी कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी. कोरोना पाॉजिटिव राहुल का पता न लगने के बाद उसके परिजनों ने जिले के कंपू थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.अस्पताल में हो रही ऐसी लापरवाहियों को लेकर सीएमएचओ का कहना है कि वह जल्द ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक करने की कोशिश करेंगे और मरीजों के नाम बाहर डिस्प्ले पर प्रदर्शित किए जाएं ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.