ग्वालियर। शहर में एक बार फिर से कोरोना केस बढ़ सकते हैं, जिस तरह से दिल्ली में रविवार को एक ही दिन में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने और 50 रोगियों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. उससे कोरोना संकट गहराने का अंदेशा बना हुआ है. विशेषज्ञों की मानें तो त्योहारी सीजन और चुनावी माहौल के बाद कोरोना दोबारा कहर बरपा सकता है.
पढ़े: श्राद्ध पर कोरोना का असर, ब्राह्मण भोजन बच्चों को कराकर दिवगंत आत्माओं की शांति की प्रार्थना
सितंबर माह में था कोरोना का असर
सितंबर माह में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखा गया था. जब नए मरीजों की संख्या 200 से ऊपर तक पहुंच गई थी. ऐसे में अगर आगामी दिनों में लोगों ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं किया, तो संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा हो जायेगा.
कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार अनदेखी पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल का कहना है कि सरकार और प्रशासन को गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा, नहीं तो ग्वालियर शहर में एक बार फिर से स्थिति बेकाबू हो जायेगी.