ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में अस्पताल के गार्डों ने एक युवती और उसके भाई से गाड़ी पार्क करने के विवाद में मारपीट की. वहीं दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आवेदनों को लेकर जांच शुरू कर दी है.
लक्ष्मण तलैया इलाके में रहने वाली संजू नामक युवती अस्पताल में भर्ती अपने पिता को खाना देने दो पहिया वाहन से पहुंची थी. उसने गेट के पास अपनी गाड़ी पार्क की. जब गार्ड ने युवती से गाड़ी हटाने के लिए बोला तो उनमें विवाद हो गया. गार्ड और युवती दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए. गार्ड ने अपने सहयोगी महिला गार्डों को बुला लिया और युवती तथा उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. थाने में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है.
युवती का आरोप है कि गार्ड ने उसके साथ बदतमीजी की है और गालियां भी दी. वहीं महिला गार्ड ने आरोप लगाया है कि युवती के भाई ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की और भद्दी- भद्दी गालियां दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.