ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में अंतर्विरोध, नए जिला अध्यक्ष के खिलाफ पोस्टर वॉर - कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह

ग्वालियर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद शुरू हुआ विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमल मखीजानी की नियुक्ति को लेकर बीजेपी के कई कार्यकर्ता आपत्ति जता चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस को भी हमला बोलने का मौका मिल गया है.

bjp workers
बीजेपी कार्यकर्ताओं में अंतर्विरोध
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:55 PM IST

ग्वालियर। उपचुनाव नजदीक है, लेकन बीजेपी कार्यकर्ताओं का अंतर्विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी की नियुक्ति के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक धड़ा उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. शनिवार से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि, 'जो जिलाध्यक्ष अपने बचाव के लिए कार्यकर्ता को गाली दे सकता है, वो आगे क्या नहीं कर सकता है'. इससे साफ जाहिर है कि, भाजपा में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद गुटबाजी उभरकर सामने आ चुकी है.

ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य बड़े नेता कमल मखीजानी की नियुक्ति को लेकर आपत्ति जता चुके हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक बैठक करके पत्र भी आलाकमान को भेजा था.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में अंतर्विरोध
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, बीजेपी का अंतर्विरोध जमीनी स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक फैला हुआ है. साथ ही कहा कि, यदि शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं, तो भाजपा में कितना अंतर्कलह है, सब सामने आ जाएगा.
वहीं इस बारे में बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का कहना है कि, '25 साल से पार्टी का कार्यकर्ता हूं, कई वर्षों से संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहा हूं. उसके बाद संगठन ने मुझे जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है. कुछ लोग हैं, जो मेरी नियुक्ति से खफा हैं, वह आखिर क्यों खफा है'. गौरतलब है कि, ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. यह तीनों सीटें बीजेपी के लिए अहम हैं. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आपस में इस तरीके से मनमुटाव सामने आना कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.

ग्वालियर। उपचुनाव नजदीक है, लेकन बीजेपी कार्यकर्ताओं का अंतर्विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी की नियुक्ति के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक धड़ा उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. शनिवार से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि, 'जो जिलाध्यक्ष अपने बचाव के लिए कार्यकर्ता को गाली दे सकता है, वो आगे क्या नहीं कर सकता है'. इससे साफ जाहिर है कि, भाजपा में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद गुटबाजी उभरकर सामने आ चुकी है.

ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य बड़े नेता कमल मखीजानी की नियुक्ति को लेकर आपत्ति जता चुके हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक बैठक करके पत्र भी आलाकमान को भेजा था.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में अंतर्विरोध
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, बीजेपी का अंतर्विरोध जमीनी स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक फैला हुआ है. साथ ही कहा कि, यदि शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं, तो भाजपा में कितना अंतर्कलह है, सब सामने आ जाएगा.
वहीं इस बारे में बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का कहना है कि, '25 साल से पार्टी का कार्यकर्ता हूं, कई वर्षों से संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहा हूं. उसके बाद संगठन ने मुझे जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है. कुछ लोग हैं, जो मेरी नियुक्ति से खफा हैं, वह आखिर क्यों खफा है'. गौरतलब है कि, ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. यह तीनों सीटें बीजेपी के लिए अहम हैं. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आपस में इस तरीके से मनमुटाव सामने आना कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.