ग्वालियर। लगातार बढ़ रही महंगाई और जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह (Former Minister Dr. Govind Singh) ने विधानसभा का विशेष सत्र (Special Session of Assembly) बुलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है. मंत्री गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा सत्र या तो बुलाए नहीं जा रहे हैं, या फिर छोटे सत्र बुलाए गए हैं. जिससे जनहित की समस्या पर चर्चा नहीं हो पा रही है. इसलिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर मध्य प्रदेश में व्याप्त विद्युत संकट जैसे जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो सके.
प्रदेश का युवा कर रहा आत्महत्या- गोविंद सिंह
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे मध्य प्रदेश में डीजल, पेट्रोल और गैस सहित सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ रहे है. इससे आम जनता की कमर टूट चुकी है. बेरोजगारी के कारण प्रदेश के युवा आत्महत्या कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार को इन मुद्दों को लेकर विशेष सत्र बुलाना चाहिए ताकि इन मुद्दों पर चर्चा कर इन्हे हल किया जा सके.