ETV Bharat / state

सभा में किसान की मौत के बाद भाषण देते रहे सिंधिया, विरोध में महल के बाहर कांग्रेस ने दिया धरना - सिंधिया की सभा में मौत

रविवार को खंडवा में सिंधिया की सभा के दौरान एक किसान की मौत हो गई. इसके बावजूद सिंधिया भाषण देते रहे. इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने सिंधिया महल के सामने धरना दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Congress protest
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 4:18 PM IST

ग्वालियर। डबरा में रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर आज बीजेपी प्रदेश भर में मौन व्रत कर रही है. इधर ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में कांग्रेस महल के सामने धरने पर बैठक गई है.

सभा में किसान की मौत के बाद भाषण देते रहे सिंधिया

खंडवा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस सिंधिया महल के सामने धरने पर बैठी है. कांग्रेसियों का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में किसान की मौत हो गई थी और उसके बावजूद भी वे मंच पर भाषण दे रहे थे. सिंधिया ने किसानों के प्रति अमानवीय चेहरा प्रदर्शित किया है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी का प्रदेशभर में मौन धरना

धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में भाषण चलते रहते हैं और एक किसान की मौत हो जाती है. यहां बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का अमानवीय चेहरा सामने आता है.

गलत लहजे में नहीं कमलनाथ का बयान

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर कोई गलत लहजे में बयान नहीं दिया है. सिर्फ सोच का फर्क है. बीजेपी की सोच में हमेशा से ही गंदगी रही है, इसलिए वो गलत सोच रही है. कमलनाथ सरकार में बीजेपी ने मंत्री इमरती देवी को कई बार अपशब्द बोला है, उसको लेकर बीजेपी अब बात क्यों नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ पर इमरती देवी के बाद अब मायावती का पलटवार, सोनिया गांधी से की कार्रवाई की मांग

बता दें कि खंडवा में सिंधिया की सभा के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह से एक किसान की मौत हो गई थी और सिंधिया की सभा जारी रही. हालांकि जब हंगामा शुरू हुआ तो किसान को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस घटना का जैसे ही पता लगा, उन्होंने तत्काल मंच पर जाकर किसान को मौन श्रद्धांजलि दी.

ग्वालियर। डबरा में रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर आज बीजेपी प्रदेश भर में मौन व्रत कर रही है. इधर ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में कांग्रेस महल के सामने धरने पर बैठक गई है.

सभा में किसान की मौत के बाद भाषण देते रहे सिंधिया

खंडवा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में किसान की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस सिंधिया महल के सामने धरने पर बैठी है. कांग्रेसियों का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में किसान की मौत हो गई थी और उसके बावजूद भी वे मंच पर भाषण दे रहे थे. सिंधिया ने किसानों के प्रति अमानवीय चेहरा प्रदर्शित किया है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी का प्रदेशभर में मौन धरना

धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में भाषण चलते रहते हैं और एक किसान की मौत हो जाती है. यहां बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का अमानवीय चेहरा सामने आता है.

गलत लहजे में नहीं कमलनाथ का बयान

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर कोई गलत लहजे में बयान नहीं दिया है. सिर्फ सोच का फर्क है. बीजेपी की सोच में हमेशा से ही गंदगी रही है, इसलिए वो गलत सोच रही है. कमलनाथ सरकार में बीजेपी ने मंत्री इमरती देवी को कई बार अपशब्द बोला है, उसको लेकर बीजेपी अब बात क्यों नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें-कमलनाथ पर इमरती देवी के बाद अब मायावती का पलटवार, सोनिया गांधी से की कार्रवाई की मांग

बता दें कि खंडवा में सिंधिया की सभा के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह से एक किसान की मौत हो गई थी और सिंधिया की सभा जारी रही. हालांकि जब हंगामा शुरू हुआ तो किसान को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस घटना का जैसे ही पता लगा, उन्होंने तत्काल मंच पर जाकर किसान को मौन श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Oct 19, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.