ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इनमें से कुछ प्रत्याशियों का जमीनी स्तर पर विरोध भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्य प्रकाश सखवार को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ही उनका विरोध कर रहे हैं. अंबाह के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ से प्रत्याशी बदलने की मांग करने पहुंचे थे. लेकिन उनका आरोप है कि उनको कमलनाथ से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्य प्रकाश सखवार कल तक बीएसपी में थे और मंचों से स्वर्ण वर्ग के लोगों को अपशब्द भी कहते थे. यही नहीं कुछ दिन पहले इनके इशारों पर ही श्रवण वर्ग के 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब कांग्रेस ने उन्हें टिकिट दे दिया. अगर कमलनाथ ने टिकट नहीं बदला तो विरोध के साथ-साथ यहां पर हत्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए वो कमलनाथ से मिलकर ये गुहार करने आए हैं कि जल्द से जल्द अंबाह विधानसभा का टिकट बदला जाए.