ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं की कमलनाथ को चेतावनी, इस प्रत्याशी का टिकट नहीं बदला तो होंगी हत्याएं - ग्वालियर न्यूज

मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्य प्रकाश सखवार को टिकट दिए जाने का विरोध शुरु हो गया है. कुछ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ से गुहार लगाई है कि क्षेत्र में उम्मीदवार बदला जाए, नहीं तो इस क्षेत्र में हत्याएं तक हो सकती है.

gwalior
प्रत्याशी को बदलने कमलनाथ से मिलने पहुंचे कांग्रेसी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 4:52 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इनमें से कुछ प्रत्याशियों का जमीनी स्तर पर विरोध भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्य प्रकाश सखवार को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ही उनका विरोध कर रहे हैं. अंबाह के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ से प्रत्याशी बदलने की मांग करने पहुंचे थे. लेकिन उनका आरोप है कि उनको कमलनाथ से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

कांग्रेसी कार्यकर्ता

विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्य प्रकाश सखवार कल तक बीएसपी में थे और मंचों से स्वर्ण वर्ग के लोगों को अपशब्द भी कहते थे. यही नहीं कुछ दिन पहले इनके इशारों पर ही श्रवण वर्ग के 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब कांग्रेस ने उन्हें टिकिट दे दिया. अगर कमलनाथ ने टिकट नहीं बदला तो विरोध के साथ-साथ यहां पर हत्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए वो कमलनाथ से मिलकर ये गुहार करने आए हैं कि जल्द से जल्द अंबाह विधानसभा का टिकट बदला जाए.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इनमें से कुछ प्रत्याशियों का जमीनी स्तर पर विरोध भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्य प्रकाश सखवार को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ही उनका विरोध कर रहे हैं. अंबाह के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ से प्रत्याशी बदलने की मांग करने पहुंचे थे. लेकिन उनका आरोप है कि उनको कमलनाथ से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

कांग्रेसी कार्यकर्ता

विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्य प्रकाश सखवार कल तक बीएसपी में थे और मंचों से स्वर्ण वर्ग के लोगों को अपशब्द भी कहते थे. यही नहीं कुछ दिन पहले इनके इशारों पर ही श्रवण वर्ग के 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब कांग्रेस ने उन्हें टिकिट दे दिया. अगर कमलनाथ ने टिकट नहीं बदला तो विरोध के साथ-साथ यहां पर हत्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए वो कमलनाथ से मिलकर ये गुहार करने आए हैं कि जल्द से जल्द अंबाह विधानसभा का टिकट बदला जाए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.