ग्वालियर। कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ता का आरोप है कि वे ठेला लगाकर अपनी रोजी रोटी चलाते है, लेकिन पिछले चार महीने से विधायक ने उसका ठेला हटवा दिया है, जिससे वह बेरोजगार हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपनी बेरोजगारी के पीछे ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक को जिम्मेवार बताया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता का यह भी कहना है कि जब रक्षाबंधन और 15 अगस्त पर महाराज बाड़े पर दूसरे हाथ ठेलों को छूट दी गई है. तो ऐसे में उसका ठेला क्यों हटाया गया है. उन्होंने विधायक के नजदीकी नगर निगम के अफसर शशिकांत शुक्ला पर भी जबरन प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उन्होंने पार्टी नेताओं से लेकर अफसरों तक की है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. लिहाजा उन्होंने सोमवार को अपना एक वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. जिसमें उन्होंने प्रताड़ना जारी रहने पर आत्महत्या करने तक की धमकी दी है.
महाराज बाड़ा फुटपाथियों से मुक्त किया गया है, दुकानदारों की मांग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते फुटपाथियों का विस्थापन होना है. फिलहाल अस्थाई तौर पर रक्षाबंधन और 15 अगस्त के चलते सशर्त फुटपाथियों को कुछ दिनों की छूट दी गई है, लेकिन कार्यकर्ता का कहना है कि वे सिंधिया गुट से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए विधायक उन्हें परेशान कर रहे हैं, लेकिन विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि फुटपाथियों को महाराज बाड़े से हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया है. ऐसे में वे किसी अकेले दुकानदार के लिए सिफारिश नहीं कर सकते. इससे समाज में दूसरे लोगों पर गलत असर जाएगा.