ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग की 16 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. उपचुनाव के लिए ग्वालियर में बीजेपी ने वॉर रूम बनाया है, जो विवादों में हैं. बीजेपी के वॉर रूम को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'ग्वालियर-चम्बल संभाग में बीजेपी का वॉररूम ग्वालियर के होटल (रामाया) में प्रारम्भ हुआ है, जिसकी विशेषता यह है कि यहां राजमाता सिंधिया और अटल जी को छोड़ सभी नेताओं के चित्र लगे हैं.' केके मिश्रा ने लिखा कि होटल अवैध निर्माण है, जहां से बीजेपी अपने ईमानदार होने की बात कहती है. उन्होंने कहा कि क्या ईमानदार बीजेपी इस अवैध इमारत से कांग्रेस पर हमला करेगी ?
-
ग्वालियर-चम्बल संभाग में भाजपा का "वाररूम" ग्वालियर के हॉटल "रामाया" में प्रारम्भ हुआ है,विशेषता यह है कि यहां राजमाता सिंधिया व अटल जी को छोड़ सभी नेताओं के चित्र लगे हैं!होटल निर्माण भी अवैध होकर नाले पर कब्ज़ा है!इस अवैध इमारत से (ई) मानदार भाजपा(?), कांग्रेस पर हमला करेगी? pic.twitter.com/KrdKLObmXB
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ग्वालियर-चम्बल संभाग में भाजपा का "वाररूम" ग्वालियर के हॉटल "रामाया" में प्रारम्भ हुआ है,विशेषता यह है कि यहां राजमाता सिंधिया व अटल जी को छोड़ सभी नेताओं के चित्र लगे हैं!होटल निर्माण भी अवैध होकर नाले पर कब्ज़ा है!इस अवैध इमारत से (ई) मानदार भाजपा(?), कांग्रेस पर हमला करेगी? pic.twitter.com/KrdKLObmXB
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 23, 2020ग्वालियर-चम्बल संभाग में भाजपा का "वाररूम" ग्वालियर के हॉटल "रामाया" में प्रारम्भ हुआ है,विशेषता यह है कि यहां राजमाता सिंधिया व अटल जी को छोड़ सभी नेताओं के चित्र लगे हैं!होटल निर्माण भी अवैध होकर नाले पर कब्ज़ा है!इस अवैध इमारत से (ई) मानदार भाजपा(?), कांग्रेस पर हमला करेगी? pic.twitter.com/KrdKLObmXB
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 23, 2020
8 जुलाई 2019 को ग्वालियर की जिला अदालत में शहर के होटल रामाया के खिलाफ मुकदमा चला था. होटल के संचालक पर आरोप था कि जिस जमीन पर होटल है, उसे आवासीय लैंड के रूप में यूज करने के लिए जिला प्रशासन ने परमिशन दी थी, लेकिन होटल मालिक ने उसका कमर्शियल उपयोग करते हुए उस पर अलीशान होटल तान दिया. बार के लाइंसेस के लिए भी अप्लाई कर दिया.
इस मामले में बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को क्या करना है, होटल वैध या अवैध, बीजेपी ने होटल को किराए पर लिया है.