ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का धरना, कहा- 15 जनवरी को करेंगे चक्का जाम

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि वो 15 जनवरी को चक्का जाम करेगी.

Congress picket demonstration
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:43 PM IST

ग्वालियर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है और कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में इंदरगंज चौराहे के नजदीक रविवार को धरना दिया गया. इसके अगले क्रम में 12 जनवरी को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा धरना दिया जाएगा और 15 तारीख को फूलबाग चौराहे पर कांग्रेसी व्यापक आंदोलन करेगी. जिस में चक्काजाम और कलेक्टर को ज्ञापन देना प्रमुख रूप से शामिल होगा.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

किसानों को सड़क पर लाना चाहाती है सरकार-कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को सड़क पर लाना चाहती है. भाजपा चंद उद्योगपतियों को किसानों की जमीन दिलवा कर उन्हें मजबूर बनाना चाहती है. ताकि भविष्य में चंद पूंजीपति ही देश की कृषि व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकें. इससे किसानों को मोहताज होना पड़ेगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार 60 किसानों की मौत के बाद भी नहीं जागी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड और बारिश में बैठे हुए हैं लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ हैं और उनकी लड़ाई खत्म होने तक उनके साथ रहेगी.

इसी क्रम में चरणबद्ध आंदोलन करने का कांग्रेस ने फैसला किया है. तीनों काले कानून वापस होने तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस आंदोलन में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ग्वालियर पूर्व के मौजूदा विधायक विधायक सतीश सिकरवार सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ग्वालियर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है और कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में इंदरगंज चौराहे के नजदीक रविवार को धरना दिया गया. इसके अगले क्रम में 12 जनवरी को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा धरना दिया जाएगा और 15 तारीख को फूलबाग चौराहे पर कांग्रेसी व्यापक आंदोलन करेगी. जिस में चक्काजाम और कलेक्टर को ज्ञापन देना प्रमुख रूप से शामिल होगा.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

किसानों को सड़क पर लाना चाहाती है सरकार-कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को सड़क पर लाना चाहती है. भाजपा चंद उद्योगपतियों को किसानों की जमीन दिलवा कर उन्हें मजबूर बनाना चाहती है. ताकि भविष्य में चंद पूंजीपति ही देश की कृषि व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकें. इससे किसानों को मोहताज होना पड़ेगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार 60 किसानों की मौत के बाद भी नहीं जागी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड और बारिश में बैठे हुए हैं लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ हैं और उनकी लड़ाई खत्म होने तक उनके साथ रहेगी.

इसी क्रम में चरणबद्ध आंदोलन करने का कांग्रेस ने फैसला किया है. तीनों काले कानून वापस होने तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस आंदोलन में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ग्वालियर पूर्व के मौजूदा विधायक विधायक सतीश सिकरवार सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.