ग्वालियर। एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने पोस्टर को जरिया बनाकर घेरने की कोशिश की है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सिंधिया महल के गेट पर झांसी की रानी के पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर कांग्रेस नेता हरि सिंह तोमर के द्वारा लगवाए गए हैं.
बुधवार को झांसी की रानी की शहादत का दिवस है, इसके उपलक्ष्य में कांग्रेस ने ये होर्डिंग्स लगाए हैं. इस पोस्टर में सोनिया गांधी से लेकर सभी प्रमुख नेताओं के फोटो लगाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने झांसी की रानी की शहादत दिवस पर कभी सिंधिया महल के सामने पोस्टर नहीं लगाए थे. ये पहला मौका है जब कांग्रेस ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जरिए सिंधिया परिवार को घेरा है.
बता दें कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस के मौके पर बीजेपी नेता जय भान सिंह पवैया हर साल बलिदान मेला का आयोजन करते हैं. मेले में होने वाले नाटक मंचन के कुछ अंश सिंधिया परिवार और रानी लक्ष्मीबाई के बीच हुई घटनाओं को प्रस्तुत किया जाता था, इसको लेकर कांग्रेसी पार्टी हमेशा से इसका विरोध करती थी. वहीं हर साल बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी सिंधिया परिवार को गद्दार कहते आए हैं. वहीं कांग्रेस ने रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस पर लगाए गए होर्डिंग में अपने सभी बेड़ नेता को जगह दी है.