ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल की दौरे पर हैं. मोहन प्रकाश ने मीडिया से पेगासस मामले पर बात करते हुए कहा कि इन दिनों भारत में जासूसी का नया प्रकरण आया है, जिससे देश का एक-एक नागरिक हिल गया है. इस प्रकरण में देश के हर नागरिक चाहे पत्रकार, अधिकारी, नेता और तमाम लोगों की जासूसी हो रही है. इसकी जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेनी चाहिए.
पेगासस पर दिया अजीबो गरीब बयान
पेगासस मामले में मोहन प्रकाश ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो आपका फोन बंद होने पर या दूसरे कमरे में होने पर भी आपकी तस्वीर आ जायेगी. अगर आप नहा रहे हैं तो आपकी अश्लील फोटो खींच सकता है. उसके बाद मोहन प्रकाश ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर सॉफ्टवेयर से इतना काम हो सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं हो सकती.
मतपत्र से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से किया आग्रह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सभी वर्गों की जिंदगी में झांकने का काम किया है. इसमें दोषी पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर उनके मंत्री हैं. इसमें सबसे बड़ा दोषी देश का प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी है. उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, 'आर्थिक मंदी पर नाकाम सबित हुई मोदी सरकार'
उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि हम वोट कहीं और देते हैं और चला कहीं और जाता है. इसलिए ईवीएम को हैक आसानी से किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.