ग्वालियर। कंग्रेस विधायक मुन्ना लाल गोयल ग्वालियर जिला प्रशासन की कार्रवाई से खफा हैं. दरअसल उनके विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए गए हैं. इस मामले में मुन्नालाल गोयल का आरोप है कि प्रशासन की कार्रवाई भले ही हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है, लेकिन इसका लाभ भूमाफियाओं को मिल रहा है.
इसी बात के विरोध में मुन्नालाल गोयल शुक्रवार सुबह 9 बजे से देर रात के 1 बजे तक धरने पर बैठे रहे. इस बीच उन्हें मनाने के लिए उनके समर्थन में कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक प्रवीण पाठक भी पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया.
हाईकोर्ट के आदेश पर ग्वालियर की सिरोल पहाड़ी पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत प्रशासन के अफसर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही इसकी खबर मुन्नालाल गोयल को लगी, वे आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए.
तब से वे धरने पर बैठे हुए थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, फिलहाल मंत्री-विधायकों की समझाइश के बाद उन्होंने देर रात अपना धरना खत्म कर दिया. अब मुन्नालाल गोयल सोमवार को हाईकोर्ट की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं, कि उस दिन मामले में क्या आदेश आता है.