ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने गुरुवार रात महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें ग्वालियर से शोभा सतीश सिकरवार को महापौर उम्मीदवार बनाया गया है. शोभा सिकरवार कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी हैं. महापौर उम्मीदवार बनने के बाद शोभा अपने पति सतीश सिकरवार के साथ शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचीं, जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की.
शोभा बोलीं- जनता मेरा साथ देगी : इस दौरान महापौर उम्मीदवार शोभा सिकरवार ने ईटीवी भारत कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं उनका आभार प्रकट करती हूं. कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार शोभा सिकरवार ने कहा कि वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगी. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनता हमारा पूरा साथ देगी. इसके साथ ही कहा कि शहर में पिछले कई सालों से पानी और सड़क की बहुत बड़ी समस्या है. अगर जनता ने साथ दिया तो इस समस्या को हल करने की सबसे पहली प्राथमिकता होगी.
पहले शुरू हो गया था विरोध : बता दें कि महापौर उम्मीदवार के लिए कांग्रेस में घमासान मचा हुआ था. पहले से ही यह तय हो गया था कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के रूप में शोभा सिकरवार को मौका देगी. इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कई नेता विरोध में उतर आए थे. उन्होंने शोभा सिकरवार के नाम पर खुलकर विरोध किया, लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने भरोसा जताते हुए शोभा सिकरवार को ही महापौर पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया. Congress mayor candidate from Gwalior Shobha Sikarwar ( issues of road and water in Gwalior)