ग्वालियर। उपचुनाव से पहले विधानसभा क्षेत्र में की गई एक नियुक्ति को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जो कांग्रेस के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं, उनसे मिलने जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व विधानसभा सीट से दावेदार मितेंद्र सिंह के समर्थक दलवीर सिंह गुर्जर पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है.
जिला उपाध्यक्ष का आरोप है कि उन्होंने मंत्री से मितेंद्र दर्शन सिंह के एक समर्थक की नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी. इसको लेकर मितेंद्र सिंह भड़क गए थे और उनके ऊपर हमला करवाया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेस नेता राकेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस दफ्तर में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंडल अध्यक्ष दलवीर गुर्जर ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उसके बाद देर शाम जब वो पूर्व मंत्री पीसी शर्मा से मिलने होटल परिसर पहुंचे तो वहां भी दलवीर गुर्जर ने उसके साथ गाली-गलौच की. राकेश ने बताया कि दलवीर ने 10-12 लोगों को बुलाकर उसके साथ झूमा-झटकी कर जान से मारने की धमकी भी दी.
राकेश शर्मा ने पुलिस को फोन लगाया तो पड़ाव थाने की डायल 100 होटल पहुंची और राकेश शर्मा पुलिस के साथ पड़ाव थाने पहुंच गए. राकेश का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस के एक पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर पूर्व मंत्री से आपत्ति जताई थी. इसी बात को लेकर दलवीर और उनके साथी विवाद कर रहे हैं.
राकेश का आरोप है कि दलवीर ने मितेंद्र दर्शन सिंह के इशारे पर विवाद किया है, जो ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस की टिकट के दावेदार हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच शुरू कर दी है.