ETV Bharat / state

असफलता के लिए जनता से माफी मांगकर फौरन इस्तीफा दें शिवराज- गोविंद सिंह - जनता से मांफी मांगकर फौरन दें इस्तीफा शिवराज

कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के आम लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देकर बैठना चाहिए.

Shivraj Singh resigns immediately after asking for apology - Govind Singh
CM शिवराज-गोविंद सिंह
author img

By

Published : May 1, 2021, 8:25 PM IST

Updated : May 1, 2021, 8:31 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने एक मई से युवाओं को लगने वाली वैक्सीन पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप है शिवराज सरकार सिर्फ घोषणा करती है. जिसकी जमीनी हकीकत कुछ और होती है. उन्होंने कहा कि झूठी घोषणाओं के कारण एक मई से लगने वाली युवाओं को वैक्सीन नहीं लगी, जबकि कई युवा इसके लिए लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे और उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था.

सीएम की घोषणा जुमले से कम नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े जोर शोर से घोषणा की थी कि एक मई से 18+ वालों को वैक्सीनेट किया जाएगा. लेकिन सरकार ने वैक्सीन लेने के लिए कंपनी के पास पैसा नहीं पहुंचाया. इसलिए कंपनी ने वैक्सीन भेजने से हाथ खींच लिए हैं. नतीजा यह हुआ कि 1 मई से लगने वाली युवाओं को वैक्सीन नहीं लग सकी.

शिवराज सिंह मांफी मांगकर फौरन दें इस्तीफा- गोविंद सिंह

Shivpuri: समाजसेवी के पिता की मौत के बाद, डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप

इस्तीफा दे शिवराज सिंह चौहान- गोविंद सिंह

इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सिंह चौहान को सामूहिक रूप से जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के इन दोनों नेताओं को झूठ बोलने में यदि कोई पुरस्कार दिया जा सकता है, तो वह गोल्ड मेडल दिया जा सकता है. उन्होंने कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए हर जगह ऑक्सीजन जीवन उपयोगी दवाई और मेडिकल उपकरण के संकट के कारण लोग परेशान हैं. सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. यही कारण है कि देशभर के अलग-अलग जिलों से रोजाना 15 से 20 लोगों के मरने की खबरें आ रही है. केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से इस मसले के लिए जिम्मेदार है और उसे अपनी जिम्मेवारी स्वीकारते हुए आम लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देकर बैठना चाहिए.

ग्वालियर। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने एक मई से युवाओं को लगने वाली वैक्सीन पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप है शिवराज सरकार सिर्फ घोषणा करती है. जिसकी जमीनी हकीकत कुछ और होती है. उन्होंने कहा कि झूठी घोषणाओं के कारण एक मई से लगने वाली युवाओं को वैक्सीन नहीं लगी, जबकि कई युवा इसके लिए लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे और उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था.

सीएम की घोषणा जुमले से कम नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े जोर शोर से घोषणा की थी कि एक मई से 18+ वालों को वैक्सीनेट किया जाएगा. लेकिन सरकार ने वैक्सीन लेने के लिए कंपनी के पास पैसा नहीं पहुंचाया. इसलिए कंपनी ने वैक्सीन भेजने से हाथ खींच लिए हैं. नतीजा यह हुआ कि 1 मई से लगने वाली युवाओं को वैक्सीन नहीं लग सकी.

शिवराज सिंह मांफी मांगकर फौरन दें इस्तीफा- गोविंद सिंह

Shivpuri: समाजसेवी के पिता की मौत के बाद, डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप

इस्तीफा दे शिवराज सिंह चौहान- गोविंद सिंह

इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सिंह चौहान को सामूहिक रूप से जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के इन दोनों नेताओं को झूठ बोलने में यदि कोई पुरस्कार दिया जा सकता है, तो वह गोल्ड मेडल दिया जा सकता है. उन्होंने कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए हर जगह ऑक्सीजन जीवन उपयोगी दवाई और मेडिकल उपकरण के संकट के कारण लोग परेशान हैं. सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. यही कारण है कि देशभर के अलग-अलग जिलों से रोजाना 15 से 20 लोगों के मरने की खबरें आ रही है. केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से इस मसले के लिए जिम्मेदार है और उसे अपनी जिम्मेवारी स्वीकारते हुए आम लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देकर बैठना चाहिए.

Last Updated : May 1, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.