ग्वालियर। उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से सतीश सिंह सिकरवार को उम्मीदवार घोषित किया है. सिकरवार अभी हाल में ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि, इस समय कोरोना संक्रमण प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.
'गद्दारों को सबक सिखाएंगी सरकार'
सतीश सिकरवार ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'शिवराज सरकार पूरी तरह से असफल है, प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं. शिवराज सरकार इस कोरोना संक्रमण में लगातार नारियल फोड़ रही है. हर जगह भीड़ इकट्ठी कर रही है. इस वजह से मृत्यु दर भी लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि, अब जनता शिवराज सरकार को इस आगामी को चुनाव में सबक सिखाएगी, इन गद्दारों को हराकर कमलनाथ की सरकार फिर से लाएगी'.
'सरकार बनते ही रोजगार पर करेंगे फोकस'
सतीश सिकरवार ने कहा कि, 'इस चुनाव में जनता अपना मुद्दा खुद तय करेगी. जिन लोगों ने जनता के साथ साथ छल कपट किया है. जनता के वोट को बेचा है, जनता इस उपचुनाव में उनको सबक सिखाएगी. साथ ही अबकी बार कांग्रेस का मुद्दा ग्वालियर- चंबल संभाग के लिए है'. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि,'यदि कमलनाथ की सरकार बनती है तो ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं को रोजगार देगी. कांग्रेस चाहती है कि, ग्वालियर- चंबल संभाग मुख्य धारा से जुड़ सके, इसके लिए चुनाव जीतते ही ग्वालियर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा'.
सर्वे के आधार पर कांग्रेस से दे रही है टिकट
सिकरवार से जब पूछा गया कि, 'लगातार कांग्रेस, बीजेपी छोड़कर आने वाले नेताओं को टिकट दे रही है, उन्होंने कहा कि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि, कांग्रेस, सर्वे के आधार पर टिकट दे रही है'.
उपचुनाव में जीत का दावा
ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि, 'इस उपचुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस भारी मतों से जीत हासिल करेगी और कमलनाथ ने जो वादे जनता से की किए हैं, कुछ वादे पूरे हो चुके हैं और कुछ वादे जीतने के बाद पूरे किए जाएंगे'.