ग्वालियर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिकरवार ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण थानों उपनगर मुरार और झांसी रोड में पदस्थ थाना प्रभारियों को हटाने की मांग की है, उन्होंने अपने पत्र में लिखा, इन दोनों अधिकारियों के रहते ग्वालियर पूर्व विधानसभा में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना संभव नहीं है.
इस मामले में उम्मीदवार का आरोप है कि, दोनों पुलिस अफसर बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के इशारे पर काम कर रहे हैं और क्षेत्रीय लोगों को भाजपा के पक्ष में समर्थन करने के लिए दबाव बना रहे हैं, इसलिए इन दोनों अधिकारियों के रहते निष्पक्ष चुनाव हो पाना असंभव है.
पढ़ेंः MP उपचुनाव के दंगल में होगी मायावती की एंट्री, बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
गौरतलब है कि उपनगर मुरार थाने में जहां अजय पवार टीआई के रूप में पदस्थ हैं तो पंकज त्यागी झांसी रोड थाने के प्रभारी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार का कहना है कि शासकीय सेवक होने के बावजूद दोनों पुलिस अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं.
प्रत्याशी की मांग है कि इन अधिकारियों की पदस्थापना जिले के बाहर की जाए ताकि चुनाव निष्पक्ष संभव हो सकें. उन्होंने अपनी शिकायत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन आयोग को भी भेजी है, आपकों बता दें कि यहां दलबदल कर चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी और बीजेपी के प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है.