ग्वालियर। बीजेपी की तमाम बैठकों के बावजूद अभी तक ग्वालियर महापौर उम्मीदवार को लेकर पेच फंसा हुआ है. मंगलवार को संभागीय कोर कमेटी की बैठक में नतीजा नहीं हो पाने के बाद अब मामला और गंभीर हो गया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर फिर संभावित महापौर उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने बंगले पर मौजूद हैं और इस दौरान वहां पर दर्जन भर संभावित उम्मीदवार पहुंचे हैं.
ये हैं संभावित दावेदार : संभावित उम्मीदवार की दौड़ में सबसे पहले सुमन शर्मा, खुशबू गुप्ता हैं. इसके साथ ही अंजली रायजादा भी तोमर से मिलने के लिए बंगले पर मौजूद हैं. दर्जनों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो पार्षद टिकट के लिए वहां पर मौजूद हैं. बता दें कि इस समय मध्यप्रदेश में ग्वालियर महापौर पद के लिए कर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. पिछले कई दिनों से बैठक में होने के बावजूद बीजेपी ग्वालियर महापौर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर पा रही है.
मंत्री तोमर के घर उमड़े दावेदार : मंगलवार को संभागीय कोर कमेटी की बैठक भी हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित दर्जनभर मंत्री शामिल हुए, लेकिन इसके बावजूद नतीजा बेअसर निकला. यही वजह है कि बुधवार को संभावित उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे हैं.
दावेदार बोले- पार्टी का आदेश मानेंगे : मंत्री तोमर से मिलने पहुंचे संभावित उम्मीदवार सुमन शर्मा का कहना है कि हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कल कोर कमेटी की बैठक में जो वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है वही महापौर पद का उम्मीदवार होगा और हम सब पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. महापौर उम्मीदवार के लिए संभावित दूसरा नाम खुशबू गुप्ता का चल रहा है. खुशबू गुप्ता का कहना है कि पार्टी के जो भी वरिष्ठ नेतृत्व निर्णय लेंगे, सभी कार्यकर्ताओं को मंजूर होगा.
(Conflict in BJP Gwalior mayor candidate) (Contenders Union Minister Tomar house) (Gwalior BJP Mayor Candidate) (Gwalior Latest News)