ग्वालियर। जिले के जीवाजी विश्वविद्यालय में भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई के 125 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपना व्याख्यान दिया. इसका सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के टंडन हॉल में किया गया. इस मौके पर कुलपति डॉ संगीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ को उसके 125 साल पूरे होने पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि 125 सालों का सफलतापूर्वक सफर करना आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा है कि हम कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन से अब अनलॉक होने जा रहे हैं, भविष्य में हमें सावधानी से रहने की जरूरत है.
ऐसे में अनलॉक फेस वन में सरकार क्या कदम उठाएगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके इस पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और सभी को मिलकर इस पर बल देना होगा. उन्होंने कहा हमने जो फैसले लिए हैं वह सभी के हित को देखते हुए लिए हैं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने समय रहते कदम उठाए हैं. इसकी सभी ने सराहना की है.
इस वैश्विक महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को कुछ क्षति पहुंची है, जिससे उबरने के लिए सरकार कदम उठा रही है. इसके लिए सभी को अपने स्तर पर काम करने की जरूरत है उन्होंने उम्मीद जताई है की देश के विकास और उद्योग के क्षेत्र में फिर से प्रगति करेगा. गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय भारतीय उद्योग परिसंघ का सदस्य भी है.