ग्वालियर। लालजी टंडन के निधन पर बुधवार को ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में कुलपति डॉ. संगीता शुक्ला, कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय गालव सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
जीवाजी यूनिवर्सिटी के गालव सभागार में सबसे पहले कुलपति संगीता शुक्ला कुलसचिव , डॉ आनंद मिश्रा सहित विभिन्न अध्ययन शालाओं के प्रभारी और शिक्षकों ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें छात्रों के हित में काम करने वाला एक सच्चा हितैषी बताया.