ETV Bharat / state

इस ऐप के जरिए आप भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, तुरंत संज्ञान लेगा चुनाव आयोग - शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर तीसरी नजर रखने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आम आदमी प्रचार प्रसार के दौरान या अन्य जगह पर आचार संहिता के उलंघन की शिकायत कर सकता है.

निर्वाचन आयोग ने जारी किया c-vigil ऐप
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 8:17 PM IST

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर तीसरी नजर रखने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. जिसका नाम c-vigil app है. इस ऐप के जरिए आम आदमी प्रचार प्रसार के दौरान या अन्य जगह पर आचार संहिता के उलंघन की शिकायत, फोटो और वीडियो के जरिए कर सकता है. निर्वाचन विभाग ऐप पर भेजी गई शिकायतों को 5 मिनट के अंदर संज्ञान में ले लेता है.

निर्वाचन आयोग ने जारी किया c-vigil ऐप


इस ऐप के बारे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि यह ऐप विधानसभा चुनाव में ही तैयार हो गया था, लेकिन कम समय होने के कारण इसका ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया. लेकिन लोकसभा चुनाव में इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इससे आम नागरिक आसानी से आचार संहिता उलंघन की शिकायत कर सकते है.
निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि अब तक c-vigil app की तरफ से कुल 29 शिकायतें मिली है जिनका निराकरण किया जा चुका है. लेकिन जैसे जैसे चुनाव प्रसार नजदीक आता जाएगा इस ऐप में शिकायतों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा.

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर तीसरी नजर रखने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. जिसका नाम c-vigil app है. इस ऐप के जरिए आम आदमी प्रचार प्रसार के दौरान या अन्य जगह पर आचार संहिता के उलंघन की शिकायत, फोटो और वीडियो के जरिए कर सकता है. निर्वाचन विभाग ऐप पर भेजी गई शिकायतों को 5 मिनट के अंदर संज्ञान में ले लेता है.

निर्वाचन आयोग ने जारी किया c-vigil ऐप


इस ऐप के बारे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि यह ऐप विधानसभा चुनाव में ही तैयार हो गया था, लेकिन कम समय होने के कारण इसका ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया. लेकिन लोकसभा चुनाव में इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इससे आम नागरिक आसानी से आचार संहिता उलंघन की शिकायत कर सकते है.
निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि अब तक c-vigil app की तरफ से कुल 29 शिकायतें मिली है जिनका निराकरण किया जा चुका है. लेकिन जैसे जैसे चुनाव प्रसार नजदीक आता जाएगा इस ऐप में शिकायतों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा.

Intro:ग्वालियर-भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर तीसरी नजर रखने के लिए एक एप्स लॉन्च किया है निर्वाचन ने इस एप्स का नाम C-VIGIL APPS रखा है इस एप्स के जरिए आम आदमी प्रचार प्रसार के दौरान या अन्य जगह आचार संहिता उलंघन की शिकायत फोटो और वीडियो अपलोड करके कर सकता है। निर्वाचन बिभाग द्वारा एप्प्स पर भेजी गई शिकायतो को 5 मिनिट के अंदर संज्ञान लेता है । इसी कड़ी में ग्वालियर जिला निर्वाचन भी इस एप्प्स को ज्यादा से ज्यादा डाऊनलोड करने के लिए लोगो और कॉलेजो में जागरूकता का अभियान चला रहा है । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एप्प्स को डाऊनलोड कर सके ।


Body:आम आदमी c-vigil apps के जरिये किस तरीके से करेगें आचार संहिता के उलंघन कि शिकायत ................ बीओ - इस c-vigil apps को देश का आम नागरिक गूगल प्ले स्टोरी से माध्यम से फ्री में डाऊनलोड कर सकते है । डाऊनलोड करने के बाद लॉगिन आईडी बनाने के बाद एप्स के जरिये आम नागरिक फ़ोटो और वीडियो उपलोड करके सेंड कर सकते है यह आपकी शिकायत संबधित निवार्चन शाखा को प्राप्त हो जायेगे । उसके बाद 5 मिनिट के अंदर निर्वाचन विभाग की एसएसटी टीम को मोके पर पहुचती है और 100 मिनिट के अंदर शिकायत को डिस्पोच किया जाता है । बीओ - वही इस एप्प्स के बारे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप सिंह का कहना है कि चूंकि यह एप्स विधानसभा चुनावों में भी तैयार हो गया था लेकिन कम समय होने के कारण इसका ज्यादा प्रचार प्रसार नही हो पाया । लेकिन लोकसभा चुनावो में इसका रेस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है। इससे आम नागरिक आसानी से आचार संहिता उलंघन की शिकायत कर सकते है । अधिकारी का कहना है कि अब c-vigil apps की तरफ से कुल 29 शिकायते मिली है जिनका निराकरण किया जा चुका है । लेकिन जैसे जैसे चुनाव प्रसार नजदीक आता जाएगा ,इस एप्प्स में शिकायत का आंकड़ा बढ़ता जाएगा ।


Conclusion:बाईट- अनूप सिंग , उप जिला निर्वाचन अधिकारी नोट- यह Election Campaign स्टोरी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.