ग्वालियर। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी के अनुसार ग्वालियर में शनिवार से बादल छाए हुए हैं. यह बादल अगले 3 दिनों तक इसी तरह छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं तापमान में भी गिरावट की बात कही जा रही है. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की संभावना से इंकार किया है.
कड़ाके की सर्दी के लिए दिसंबर का महीना जाना जाता है. इस साल 11 दिसंबर तक मौसम उतनी ठंडक नहीं की जितनी 4 सालों में देखी गई है. लोग दिसंबर में भी गर्म कपड़े पहनने से बच रहे थे, लेकिन अब शनिवार से स्थिति काफी बदली सी नजर आ रही है. शनिवार से अचानक मौसम बदल गया है और मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं.
चल सकती है शीत लहर
अरब सागर में हो रहे डिस्टरबेंस के कारण बदली और धुंध छाई रहेगी वहीं कहीं कहीं कोहरा भी घना रूप ले सकता है. वैसे रविवार को विजिबिलिटी 2000 मीटर तक रह गई थी, जिसके अब निरंतर कम होने की आशंका मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप पड़ेगा और शीतलहर भी चल सकती है.
![cold may rise in Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9868225_thumb.jpg)
क्यों बदला मौसम का रुख
अरेबियन सागर और बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों का मौसम भी अचानक बदल गया है. यहां मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के चलते बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों अंचल में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.