ग्वालियर। अंचल में सर्दी कहर बरपा रही है. दिल्ली की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण पारा काफी नीचे चला गया है. रात के समय तापमान 2 डिग्री (gwalior temperature today) से भी कम आंका जा रहा है. यही वजह है कि अब उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो बेसहारा सड़कों पर पड़े हैं. डबरा तहसील में सड़क पर पड़े एक भिखारी की ठंड से मौत हो गई.
1.8 डिग्री पर पहुंचा तापमान
ग्वालियर चंबल अंचल में 2 दिन से शीत लहर जारी है. अभी 2 दिन पहले ही अंचल में रात का तापमान 1.8 डिग्री हो गया था. इसके बाद कई जगह बर्फ की सफेद चादर देखी. इसके बाद लगातार अंचल में रात के समय तापमान में काफी गिरावट आ रही है. इसी के चलते डबरा तहसील में बस स्टैंड पर पड़े एक बेसहारा वृद्ध (beggar died in gwalior amid bitter cold) की ठंड की चपेट में आकर मौत हो गयी. बेसहारा वृद्ध की मौत रात के समय हुई थी. सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोपहर में वृद्ध के शव को पीएम के लिए भिजवाया.
बता दें कि अभी नगर निगम की तरफ से बेसहारा लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. डबरा तहसील में रैन बसेरा (rain basera arrangement in gwalior) में व्यवस्थाएं न होने के कारण बंद पड़ा हुआ है. इसके साथ ही शहर में अलाव की कोई व्यवस्थाएं नहीं है. यही वजह है कि ठंड का कहर सबसे ज्यादा उन लोगों पर पड़ रहा है, जो बेसहारा हैं.
शहडोल का भी गिरा तापमान
पिछले दो-तीन दिन से अचानक मौसम ने करवट बदली है, जिसके बाद तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. 19 दिसंबर को जिले में अचानक ही न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री पर पहुंच गया, 20 तारीख को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया. 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रहा.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक भारत मौसम विभाग से प्राप्त मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 22 तारीख से 26 दिसंबर के बीच में मौसम साफ रहने एवं बारिश नहीं होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री बने रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह के समय आर्द्रता 59 से 72% और दोपहर में 30 से 38% रहने की उम्मीद है. हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 4.0 से 5.0 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत गति से चलने की संभावना है.