ग्वालियर। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि नौवीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों ने कोचिंग पढ़ाने के बहाने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे तीन साल तक ब्लैकमेल करते रहे. इस दौरान बदमाश अपनी इच्छा के मुताबिक उसका शारारिक शोषण करते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी में रहने वाली नौवीं क्लास की नाबालिग छात्रा राहुल जाटव की कोचिंग पर पढ़ने जाती थी राहुल ने धीरे-धीरे छात्रा से संबंध स्थापित किए और कोचिंग पर ही पड़ोस में रहने वाले मुकेश जाटव के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. उस वक्त मुकेश ने छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. जिसके बाद लगातार दोनों छात्रा का शारीरिक शोषण कोचिंग और घर पर करने लगे.
इस बीच आरोपी राहुल ने नाबालिग छात्रा का दो बार ऑबोशन कराया. जब दोनों लोगों की हदें पार हो गई तो छात्रा ने अपनी आपबीती अपने माता पिता को सुनाई और कल गुरुवार की देर रात माता पिता छात्रा को लेकर थाने पहुंचे, बच्ची की आपबीती को सुन पुलिस ने राहुल और मुकेश की तलाश शुरू दी और युवती से ही राहुल को फोन लगवाया, राहुल ने अपनी लोकेशन दतिया जिले के धीरपुरा थाना क्षेत्र में होना बताई जिस पर पुलिस ने एक टीम बनाकर दतिया पुलिस की सहायता से तीन घंटे के अंदर ही दोनों युवकों को धर दबोचा और दोनों को पकड़कर थाने पर ले आई, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों खिलाफ गैंगरेप, ब्लैक मेलिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.